नगर परिषद बरगवां अध्यक्ष का स्वच्छता संदेश, स्वच्छ रहे हमारा नगर, हमारी जिम्मेदारी

नगर परिषद बरगवां अध्यक्ष का स्वच्छता संदेश, स्वच्छ रहे हमारा नगर, हमारी जिम्मेदारी


अनूपपुर

अगर हम सब ठान लें, तो बरगवां अमलाई को प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बना सकते हैं यह कहना है नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता का। उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक अपने घर का कचरा केवल नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें, न कि सड़कों, गलियों या घर के बाहर इधर-उधर फेंकें।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हाल ही में देखा गया है कि कई लोग घर का कचरा सीधे बाहर सड़क पर डाल देते हैं, जिससे न केवल बदबू और गंदगी फैलती है, बल्कि मच्छर, मक्खियों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “हम सब अगर थोड़ी सी जिम्मेदारी निभाएं, तो गंदगी और बीमारी दोनों को अपने नगर से बाहर कर सकते हैं। ।उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि घर में कचरे को एक डिब्बे या थैले में जमा करके रखें और जब नगर परिषद की स्वच्छता गाड़ी आपके मोहल्ले में आए, तभी कचरा उसमें डालें। यह छोटी-सी आदत हमारे नगर को हमेशा स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाए रखेगी। अध्यक्ष गीता गुप्ता ने कहा “स्वच्छ नगर, स्वस्थ नागरिक और उज्ज्वल भविष्य – यही हमारा सपना है। आइए, हम सब मिलकर इस सपने को साकार करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget