गांजा सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले मे एक बार फिर पुलिस ने गांजे की बिक्री की कोशिश मे बैठे एक व्यक्ति को धर-दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि अशोक साहू पिता भाई लाल साहू 38 निवासी ग्राम पथरहटा जिला उमरिया गांजा बेंचने की फिराक मे बैठा हुआ है। जिस पर थाना चंदिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.660 किलो गांजा कीमती 16 हजार रूपये पाया गया। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय मे पेश किया गया है।