महिलाओं ने सड़क पर धान रोपकर जर्जर सडक़ का किया विरोध

महिलाओं ने सड़क पर धान रोपकर जर्जर सडक़ का किया विरोध


उमरिया

जिले के मानपुर जनपद मुख्यालय से करीब 9 किमी दूर बसे बडख़ेरा गांव मे महिलाओं ने मंगलवार को जर्जर सडक़ पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि गांव मे पक्की सडक़ नहीं होने से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ है। जिससे लोगों का चलना मुश्किल है। बडख़ेरा के समहा टोला की हालत तो इतनी खराब है कि ग्रामीण अब घर से निकलने मे ही गुरेज करने लगे हैं। इस समस्या से शासन-प्रशासन को अवगत कराने ग्राम के चौधराईंन टोला की महिलाओं ने खिलाफत का यह तरीका अपनाया है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि गांव की कई समस्यायें वर्षों पुरानी हैं, लेकिन न सरपंच सुन रहा है और ना ही सचिव। यहां तक कि शासकीय विद्यालय मे बच्चों के लिये शौचालय तक नहीं है और वे खुले मे निस्तार के लिये विवश हैं। ग्रामीणो का मानना है कि उनके इस विरोध प्रदर्शन से हो सकता है कि जिम्मेदारों की नींद खुल जाय।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget