500 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर बाघिन को पहुँचाया वन विहार

500 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर बाघिन को पहुँचाया वन विहार


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा बाड़े में पिछले कुछ महीनों से रह रही एक मादा बाघिन को 4 अगस्त को रेस्क्यू कर, विशेष रेस्क्यू ट्रक के माध्यम से 500 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क लाया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन्यजीव विभाग की एक प्रशिक्षित और समर्पित टीम ने बाघिन को सुरक्षित रूप से वन विहार पहुंचाने के लिए पूरी सजगता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। बाघिन अब पूरी तरह स्वस्थ है और वन विहार के विशेषज्ञ डॉक्टरों और अधिकारियों की निगरानी में है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, यह केवल एक रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं, बल्कि हमारी वन्यजीवों के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। बाघिन को नए वातावरण में सुरक्षित स्थान और आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य था, जिसे हमारी टीम ने पूरी निष्ठा से निभाया।रेस्क्यू टीम का योगदान इस विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन में विभिन्न विशेषज्ञों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में डॉ. राजेश तोमर (वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी, बांधवगढ़), दीपक राज (वन परिक्षेत्र अधिकारी, मगधी), मनीष द्विवेदी, राज किशोर बर्मन, योगेंद्र सिंह, और श्रीलाल यादव (वाहन चालक) का योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget