अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई


अनूपपुर/अमरकंटक

नगर परिषद अमरकंटक एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अमरकंटक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावशाली कार्रवाई की। इस मुहिम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते एवं अतिक्रमण प्रभारी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से वार्ड क्रमांक ८ में दस स्थलों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन का यह स्पष्ट संदेश है कि अमरकंटक को अतिक्रमण से मुक्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीमें भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करती रहेंगी।

प्रशासन का यह अभियान अमरकंटक की प्राकृतिक, धार्मिक और पर्यटन महत्व की सुंदरता को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी व्यवस्थित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा। नगर परिषद अमरकंटक सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और अमरकंटक की सांस्कृतिक विरासत व सौंदर्य को सुरक्षित रखने में भागीदार बनें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget