फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर छवि धूमिल करने का आरोप, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक सिंह के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, पत्रकारों और अन्य सम्मानित व्यक्तियों के बारे में झूठी एवं भ्रामक बातें पोस्ट की जा रही हैं।
विवेक सिंह ने बताकार्यया कि इस फेक आईडी से प्रतिदिन सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डाली जा रही हैं, जिनमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां नगर में प्रतिष्ठित लोगों की साख को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ समाज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कार्य कर रही हैं।
शिकायत में थाना प्रभारी से मांग की गई है कि फेसबुक पर अभिषेक सिंह के नाम से संचालित फेक आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए और इस कृत्य के पीछे शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, शिकायत के साथ फेक आईडी के पोस्ट की प्रतियां भी साक्ष्य के रूप में संलग्न की गई हैं।