कोयला खदान में कबाड़ चोरी करते 2 चोर गिरफ्तार, बाइक जप्त, पुलिस ने जुआं फड़ में छापा
अनूपपुर
जिले के एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7/8 खदान परिसर में चोरी की एक बड़ी वारदात को सुरक्षा बलों की सतर्कता ने विफल कर दिया सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे द्वारा थाना भालूमाड़ा को दी गई शिकायत के अनुसार, जब दो चोर खदान परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और स्टोर में रखे कबाड़ को चोरी करने की कोशिश करने लगे।
घटना के समय परिसर में रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी पर आर. 1410 आयुष कुमार, आर. 1236 ईश्वर कर्वेती और आर. 1597 नरेंद्र खदेड़ा तैनात थे, करीब आर. नरेंद्र खदेड़ा ने सुरक्षा प्रभारी को फोन पर सूचना दी कि खदान परिसर में चोर घुस आए हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां आर. ईश्वर कर्वेती और नरेंद्र खदेड़ा ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को पकड़ रखा था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहम्मद तौफीक पिता मोहम्मद रफीक, निवासी वार्ड क्रमांक 13 गेट दफाई भालूमाड़ा, और राहुल केवट उर्फ चिंटू पिता स्व. राम प्यारे केवट, निवासी वार्ड क्रमांक 12 डबल स्टोरी भालूमाड़ा के रूप में हुई दोनों चोरी की नीयत से स्टोर में घुसे थे और कबाड़ निकालने का प्रयास कर रहे थे। मौके से एक अपाची मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 16 CH 5711) भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में रखवा दिया है सुरक्षा प्रभारी ने पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट थाना प्रभारी को सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 332 और 331(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। स्थानीय सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से खदान परिसर में होने वाली संभावित चोरी को समय रहते रोका गया अब यह देखना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रबंधन और सुरक्षा तंत्र क्या कदम उठाते हैं बताया गया की सुरक्षा गार्ड द्वारा दो हवाई फायर भी किया गया था।
*जुआं फड़ में पुलिस का छापा*
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खलील मस्जिद के पास ग्राउण्ड में जुआडियों द्वारा तास के पत्ते में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा दबिस देकर रेड कार्यवाही किया सभी जुआडियान पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाडी तरफ भाग गये, घटना स्थल पर तास के 52 पत्ते नगदी 1 हजार रुपये एवं चार नग मोटर सायकल जप्त किया गया है आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।