ट्रेन में महिला का मंगलसूत्र चोरी, 1 महिला गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त
अनूपपुर
गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के संबंध में एक आरोपी चोर महिला को पकड़ कर जीआरपी अनूपपुर को सुपुर्द करने के संबंध में घटना अनूपपुर रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के घटना में जीआरपी अनूपपुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 039/25 U/S-305(C) BNS दर्ज कर जांच में रखा गया था टास्क टीम-02 के एसआई अर्जुन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, आरक्षक- विकास कुमार एवं आरक्षक- सतपाल सिंह के द्वारा एक महिला को अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया, शंका के आधार पर बैग को चेक करने पर उसमें एक मंगलसूत्र मिला, नाम व पता पूछने पर लक्ष्मी बंसल पति चंदू बंसल उम्र लगभग 55 वर्ष,निवासी वार्ड नंबर 01अटल निवास केराडोल,थाना पोड़ी, जिला एम. सी. बी (छ. ग.) बताई उसने बताया कि अनूपपुर स्टेशन में गाड़ी क्रमांक 12834 में एक मंगलसूत्र चोरी किया था, अपराध स्वीकार किये जाने पर पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी अनूपपुर को जांच हेतु सुपुर्द किया गया, जप्त हार की अनुमानित कीमत एक लाख है।