समाचार 01 फ़ोटो 01

18 लाख के टेंडर कार्य में अनियमितता की आशंका, कालीमाता मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही के आरोप

*उच्च स्तरीय जांच की मांग*

अनूपपुर

जिले में कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की इकाई में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार, कालीमाता जी के मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य हेतु 18 लाख रुपये का टेंडर पास किया गया था, लेकिन इस कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग और निर्धारित मानकों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में जो चेकर्स (ईंटों की सीमाएं) लगाए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता अत्यंत खराब है। निर्माण कार्य में रेत और सीमेंट का अनुपात तय मानकों से विपरीत बताया गया है। इतना ही नहीं, नए शेड की जगह पुराने शेड पर ही मामूली लेप कर कार्य को पूरा दर्शा दिया गया, जिससे कार्य की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर जैसी पवित्र और धार्मिक आस्था की जगह पर इस प्रकार की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य न केवल आस्था का अपमान है, बल्कि यह वेलफेयर फंड के दुरुपयोग का भी मामला बनता है।

इस मामले पर एसईसीएल कोल इंडिया लिमिटेड जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक त्रिपाठी की ओर से किसी प्रकार की स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों का आरोप है कि भारी कमीशनखोरी के चलते टेंडर में भ्रष्टाचार हुआ है और कुछ यूनियन नेता भी इसमें लिप्त हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित न होने की स्थिति में आस्था से जुड़े इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा।

जनता ने मांग की है कि इस पूरे कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर परिसर में हुए कार्य को फिर से मानक अनुसार पूरा कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग रोका जा सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

आरटीओ में 3 वर्ष से नही है इंटरनेट कनेक्शन, दलालो के दम पर चल रहा है कार्यालय

*ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाणीकरण एक सेंटर का पंजीयन संस्था दे रहा है*

समाचार

शहडोल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तीन साल से इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं। इसके बावजूद आनलाइन कार्य हो रहा है। यह सब बिचौलियों की मिलीभगत से संभव हो रहा है। दरअसल, आनलाइन व्यवस्था में बिचौलियों का कोई काम नहीं रहता है। बिचौलियों को काम मिलता रहे, इसलिए तीन साल से बंद इंटरनेट कनेक्शन को सही नहीं कराया जा रहा है। जबकि इंटरनेट के लिए मोबाइल टावर कार्यालय परिसर में लगाया गया है। इंटरनेट कनेक्शन के बहाने बिचौलियों को कार्यालय में बैठाया जा रहा है। अधिकारी, कर्मचारी यह कहते देखे जाते हैं कि अमुक बाहरी व्यक्ति के मोबाइल से इंटरनेट कनेक्शन लेने कार्यालय में बैठाया गया है। परिवहन विभाग में वर्षों से भर्राशाही चल रही है। अनेक अधिकारी आए और चले गए, लेकिन यहां की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया। वर्तमान में भी दो बाबुओं की साठगांठ से परिवहन विभाग में पुराने ढर्रे पर ही काम चल रहा है। उसी का नतीजा है कि तीन साल से यहां इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं हैं। ड्राइविंग लाइसेंस का प्रमाणीकरण एक ऐसा सेंटर दे रहा है, जिसके पास सिर्फ सेंटर का पंजीयन है। यहां से बिना ट्रायल के ही चालकों को वाहन चलाने का प्रमाण दिया जा रहा है। राजीव ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के नाम से धड़ल्ले से प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं और इसी आधार पर परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर रहा है। महिला कर्मचारी के जांच के दायरे में आने के बाद परिवहन विभाग में अब नियमित कर्मचारी के रूप में एक बाबू बचा है। बाकी दो काम करने वालों को अधिकारी ने अपने स्तर पर नियोजित कर रखा है और वो ही पूरा काम निपटा रहे हैं। जबकि ये आउटसोर्स के कर्मचारी भी नहीं हैं। इतना ही नहीं जिस होटल में परिवहन अधिकारी रहती हैं, उसका संचालक भी अब आरटीओ के काम में दलाली करने लगा है। 

*दो लिपिकों पर हुई थी कार्रवाई*

इधर, हाल ही में कार के नंबर से बस चलवाने वाले परिवहन कार्यालय के दो कर्मचारी जेल भेजे जा चुके हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद संबंधित महिला लिपिक जांच के दायरे में आ गई है। पुलिस के अनुसार परिवहन विभाग के जिन पूर्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें परिवहन विभाग के बाबू अनिल खरे और महेश प्रसाद सिंह हैं जो कि रीवा के रहने वाले हैं। इनमें महेश प्रसाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अनिल खरे रीवा परिवहन कार्यालय में पदस्थ हैं। फर्जीबाड़े में दोनों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है। इस मामले में 2018 में अपराध दर्ज हुआ था और बस भी जब्त की गई थी। बस मालिक पुष्पेंद्र मिश्रा निवासी ब्यौहारी बाबुओं से मिलकर कार के नंबर से बस चलवा रहा था। 15 साल पुरानी बस की संबंधित लिपिकों ने एनओसी दे दी थी। इस कार्रवाई के बाद एक महिला लिपिक भी संदेह के दायरे में है, क्योंकि एनओसी के डिस्पैच नंबर उसी के द्वारा दिए गए थे।

इनका कहना है 

इंटरनेट की व्यवस्था दिखवाते हैं, अभी तो मोबाइल से काम हो रहा है। ड्राइविंग सेंटर भी जल्दी कंचनपुर में चालू कराएंगे और जो भी अनियमितताएं हैं, उन्हें ठीक करेंगे। होटल संचालक व अन्य के बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है।

*अनपा खान, परिवहन अधिकारी जिला शहडोल*

समाचार 03 फ़ोटो 03

आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा, घर-गए तिरंगा अभियान को सफल बनाए- दीपिका शुक्ला 

अनूपपुर

आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत दीपिका शुक्ला पेसा मोबलाइजर ग्राम करकी जनपद जयसिंहनगर ने बताया की 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,  दीपिका ने लोगो से आह्वान किया है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा  के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करे। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। सभी लोग सेल्फी विथ तिरंगा लेकर लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करे, यह देश के लिए गौरव की बात है।

दीपिका ने कहा है हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को लोग वार्ड, नगर व गांव-गांव जे घर-घर में पहुँचकर तिरंगा लहराने के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास करें, जिससे उनके मन मे देश प्रेम जगेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज गौरव का प्रतीक है और लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए। यह पहल लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेगी, जिससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार होगा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग साथ दे। यह हर एक नागरिक का कर्तव्य है। युवाओं की टोली बनाकर अभियान को पूरा करने में सहयोग दे। 

अनेक अत्याचारों, संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली आज़ादी का ये 79वां वर्ष है। आइए इस वर्ष अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए हम इस अभियान में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग मनाए।

समाचार 04 फ़ोटो 04

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ नोटिस जारी

उमरिया

जिला परियोजना समन्वयक जन शिक्षा केंद्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र सिंह प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है एवं कहा है कि अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब समाधान कारक व समय सीमा में प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

उन्होने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कोयलारी को निर्देशित किया गया था कि यदि किसी विद्यालय का भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उस कक्ष/भवन में विद्यालय कदापि संचालित न किया जाये किन्तु आपके द्वारा उक्त पत्र का पालन न किये जाने पर आपके विद्यालय में मुख्य भवन के बरामदे में अचानक छत का प्लास्टर गिर जाने के कारण कक्षा 4 के छात्र अंकित यादव के सिर पर हल्की चोट आई है। जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान ने जिला चिकित्सालय उमरिया पहुंचे और छात्र की स्थिति सामान्य है एवं चिकित्सालय में निगरानी हेतु रखा गया है।

शाला में वर्तमान सत्र में कक्षा 1 से 5 तक 70 छात्र दर्ज हैं एवं शाला में 5 कक्ष हैं जिसमें से 2 कक्ष शैक्षणिक कार्य हेतु उपयोगी हैं। जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर 3 कक्षों में शाला संचालन न करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं एवं उक्त जीर्ण-शीर्ण कक्षों का तकनीकी निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/स) उमरिया को प्रतिवेदन देने हेतु पत्र जारी किया गया ।

कार्यालयीन पत्र उमरिया के अनुक्रम में सभी शाला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी विद्यालय का भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उस कक्ष/भवन में विद्यालय कदापि संचालित न किया जाए एवं उसकी व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित स्थान पर की जावे, किन्तु निर्देशों का पालन नहीं करने पर प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ सूचना पत्र भी इस कार्यालय से जारी किया गया है।

समाचार 05 फोटो 05

किशोर के साथ लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व 3 हजार नगद बरामद

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक किशोर के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने चंद घंटों में सफलता हासिल की है। ब्यौहारी पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटा गया मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद कर ली। यह घटना वन बिहार के पास घटी, जब 16 वर्षीय किशोर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार, किशोर अपने भाई के साथ टिहकी से घर लौट रहा था, तभी उसके भाई को बाथरूम जाने की आवश्यकता महसूस हुई। किशोर सड़क पर अकेला बाइक में बैठा था, तभी अचानक तीन बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और किशोर को डरा-धमका कर उसका मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद किशोर के भाई जब तक मौके पर आया, तब तक सभी आरोपी वहां से भाग चुके थे।

घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा,और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तुरंत पुलिस ने गंभीरता दिखाई और कुछ घंटों में ही आरोपियों को ब्यौहारी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं नगद रुपए बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान करते हुए तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में सागर बारगाही, बालकिशन शुक्ला और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई दो बाइकों और आरोपियों के दो मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने लूटे गए मोबाइल और नगद राशि तीन हजार को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने कहा, हम अपराधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह गिरफ्तारी हमारी तत्परता का प्रमाण है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

स्टाम्प ड्यूटी में भारी बढ़ोत्तरी से जनता पर आर्थिक बोझ, 100% से 400% तक की बढ़ोतरी

कोतमा -  

जिले के कोतमा के ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मनोज सोनी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी की नई दरें लागू होने के बाद आम जनता, व्यापारी, किसान और छोटे संस्थानों पर सीधा आर्थिक बोझ बढ़ गया है। सरकार द्वारा किए गए संशोधन के अनुसार कई प्रकार के दस्तावेजों पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी में 100% से लेकर 400% तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है, जिससे जनता में नाराजगी व्याप्त है।

इन दरों में बढ़ोतरी को लेकर आमजन और सामाजिक संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार पहले ही महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ डाल रही है। अब स्टाम्प ड्यूटी की दरों में इतनी अधिक वृद्धि से दस्तावेजों का पंजीयन और कानूनी प्रक्रिया गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए और कठिन हो जाएगी।सरकार की आलोचना करते हुए मनोज सोनी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा एवं अन्य लोगों ने इसे जनविरोधी निर्णय बताया है और मांग की है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए या संशोधित किया जाए ताकि आम नागरिकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े। यह वृद्धि ऐसे समय में लागू की गई है जब महंगाई पहले ही चरम पर है, जिससे आमजन की परेशानियाँ और बढ़ सकती हैं।

समाचार 07 फोटो 07

"खाखी के संग राखी" कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों की कलाइयों में बांधी राखी

उमरिया

"राखी के संग खाखी" कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा उमरिया  कोतवाली थाना परिसर में "राखी के संग खाखी" कार्यक्रम का आयोजन कर समस्त पुलिसकर्मियों के कलाइयों में बांधी राखी।रक्षाबंधन से पहले पाली थाना में पुलिस कर्मियों की कलाई पर युवा टीम के बहनों ने परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखियां बांधी इसके बाद पूरे थाने का माहौल कुछ पल के लिए अनुच्छेद प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया। पुलिस विपरीत परिस्थितयों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व निभाती है, ऐसे में समाज उनके साथ इस तरह की खुशियां बांटे तो कर्मियों के हौसले बढ़ जाते हैं।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर और परिवारों से दूर रहते हैं, अमूमन त्योहारों पर भी वह अपनों के पास नहीं पहुंच पाते हैं।  सभी लोग अपने घर जाकर इस पर्व को तो मना लेते हैं परंतु शहर व संपूर्ण देश में हमारी सुरक्षा कर रहे हैं हमारे सैनिक भाई और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी अपने घर पर इस त्यौहार को मनाने नहीं जा पाते हैं इसलिए युवा टीम उमरिया के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

युवती शिखा बर्मन व वैष्णवी बर्मन का कहना है कि पुलिस कर्मचारी अक्सर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों को दरकिनार कर देते हैं। जिसे देखते हुए परिषद ने कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे पुलिसवालों के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कलाई पर रक्षासूत्र पहनने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बहनों को सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

बैंक प्रबंधन की लापरवाही, महीनों से बंद पड़ा एसबीआई का एटीएम, त्योहार में लोग परेशान

अनूपपुर

भारतीय स्टेट बैंक का नाम सुनते ही आम आदमी के दिमाग में भरोसे और सेवा का भाव आता है, लेकिन जमुना कॉलोनी और बदरा क्षेत्र में यह भरोसा अब हताशा और गुस्से में बदल चुका है, यहां एसबीआई ज्यादातर एटीएम महीनों से बंद पड़े हैं और बैंक प्रबंधन की लापरवाही इतनी गहरी है कि कोई सुनने तक को तैयार नहीं है।

जिले के जमुना कॉलरी स्थित जायसवाल एटीएम, अशोका होटल के सामने का एटीएम और बदरा बस स्टैंड का एटीएम तीनों चार-पाँच महीने से पूरी तरह बंद पड़े हैं, हालात ऐसे हैं कि लोग भूलने लगे हैं कि इन मशीनों से आखिरी बार नकदी कब निकली थी, इनमें से कुछ मशीनें तो अब ‘एक्सपायरी डेट’ पार कर चुकी हैं, यानी तकनीकी रूप से बेकार हो चुकी हैं

जमुना कॉलोनी शाखा का मुख्य एटीएम, जो ग्राहकों के लिए सबसे भरोसेमंद माना जाता था, पिछले 10 दिनों से बंद है वजह उसका ASIC पार्ट खराब हो गया है, लेकिन मरम्मत का नाम तक नहीं लिया गया शाखा में बस एक मशीन चालू है, वह भी सिर्फ नकदी जमा करने वाली अब ग्राहक का पैसा तभी निकल सकता है, जब कोई और ग्राहक उसमें पैसा जमा करे वरना “मशीन खाली, ग्राहक खाली हाथ। इतना बड़ा बैंक और इतनी घटिया व्यवस्था अपने ही पैसे के लिए मीलों दूर भटकना पड़ता है। SBI को ग्राहकों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। 

इनका कहना है।

मुख्य एटीएम जो हमारे ब्रांच में स्थित है, उसे पर एक भारी भरकम पेड़ 10 दिन पहले गिर जाने के कारण वह क्षतिग्रस्त हो गया है, उसमें चाइनीस मशीन हैं, जिसके पार्ट्स नहीं मिल रहे हैं, जिसकी जानकारी हमने शहडोल को दे दी है, जैसे ही पार्ट्स मिल जाएगा वह चालू हो जाएगा, रही बात जयसवाल एटीएम अशोका होटल व बदरा बस स्टैंड के पास की तो वह शहडोल से ऑपरेट होता है, शहडोल बात कर लीजिए।

*मिथिलेश चौधरी, शाखा प्रबंधक, एसबीआई जमुना कॉलरी*

समाचार 09 फोटो 09

मवेशियों को पहनाई रेडियम बेल्ट, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की दिशा में अनोखा कदम

अनूपपुर

शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उसमें मवेशियों की जान जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रामनगर पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में यह कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें सड़क पर घूमने वाल मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहनाई जा रही है ताकि वे रात के अंधेरे में भी दूर से नजर आ सकें और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क होने का मौका मिल सके।

थाना क्षेत्र के झिरिया टोला तिराहा और डोला तिराहा (NH-43) जैसे व्यस्त मार्गों पर यह कार्य प्राथमिकता के साथ शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा सड़क पर घूम रहे मवेशियों को एक-एक करके चिन्हित कर उनकी गर्दन में चमकदार रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है। इस रेडियम बेल्ट की सहायता से मवेशी रात में भी दिखाई दे सकेंगे, जिससे वाहन चालकों को समय रहते सावधानी बरतने का मौका मिलेगा और टक्कर की संभावना काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इस अभिनव प्रयास से जहां मवेशियों की जान को खतरे से बचाया जा सकेगा, वहीं वाहन दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी और आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। यह प्रयास न केवल पशु प्रेम का परिचायक है, बल्कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

स्थानीय नागरिकों ने रामनगर पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की है। लोगों ने इसे एक जनहितैषी कदम बताया है और मांग की है कि इस प्रकार का कार्य अन्य थाना क्षेत्रों में भी लागू किया जाए ताकि सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।

समाचार 10

त्योहारों से पहले कोतमा में नकली और मिलावटी सामान का बढ़ा कारोबार, स्वास्थ्य के लिए बन रहा खतरा

अनूपपुर

जिले के कोतमा में जैसे-जैसे त्योहारी सीज़न नज़दीक आ रहा है, शहर में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री एक बार फिर से तेज़ हो गई है। खासतौर पर नकली तेल, मैदा और अन्य सस्ते अवयवों से तैयार खाद्य उत्पाद बाज़ारों में खुलेआम बिक रहे हैं। यह न केवल उपभोक्ताओंको धोखा देने का मामला है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।

जानकारों के अनुसार नकली और दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन मानव आयु को घटा रहा है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी मैदा और तेल से बने उत्पादों जैसे कि मोमोज़, चाउमीन, समोसे, पकोड़े आदि की ओर अत्यधिक आकर्षित हो रही है। इन खाद्य सामग्रियों में उपयोग हो रहे घटिया तेल और रासायनिक तत्व पाचन तंत्र, हृदय और लीवर पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे पदार्थों का लगातार सेवन करने से कैंसर, हार्ट अटैक, मोटापा, डायबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर चिंता जताते हुए लोगों से जागरूक रहने और बाजार से किसी भी संदिग्ध वस्तु को न खरीदने की अपील की है।

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि त्योहारों से पहले सख्त कार्रवाई करते हुए खाद्य सामग्री की जांच कराएं और नकली सामग्री बेचने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करें, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिमों से बचाया जा सके। जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण कोयलांचल क्षेत्र में लगातार दूषित खाद्य पदार्थ होटलों में खुले में बेची जा रहे हैं  जिसके सेवन से गंभीर बीमारी पैदा होकर लोगों को बीमार कर परेशान कर रहा है एक और यहां डॉक्टर की उपस्थिति कम है वहीं मरीज की संख्या दूषित भोजन पदार्थ से बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि समय रहते कड़ी कार्रवाई करते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget