हाथी तुलरा से पहुंचा अहिरगवां जंगल, रातों में तोड़ रहा मकान ग्रामीण भयभीत

हाथी तुलरा से पहुंचा अहिरगवां जंगल, रातों में तोड़ रहा मकान ग्रामीण भयभीत


अनूपपुर

दो दांत वाला एक नर हाथी आज नौवे दिन अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम इलाके के ग्रामीण अंचलो में निरंतर विचरण कर रहा है यह हाथी शुक्रवार को राजेंद्रग्राम के तुलरा बीट के जंगल से शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है हाथी के द्वारा तीन दिनों के मध्य कई ग्रामों के ग्रामीणो के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामानो के साथ खेत एवं बाडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाज को अपना आहार बनाया  है वनविभाग का गस्ती दल इस हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए बचाव के लिए ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समझाइए दी।

शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवा की सीमा ग्राम पंचायत सरई एवं खमरौध के बीच कातुनदोना,तरंग में स्थित लेन्टना एवं गढार में पहुंचकर विश्राम कर रहा है हाथी के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गश्ती दल हाथी के निगरानी के साथ ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समझाईस देकर सतर्क एवं सावधान रहने की बात की है वही वन एवं राजस्व विभाग द्वारा इस हाथी के द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जनों की घरों तथा फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कर प्रकरण तैयार कर रहा है वही हाथी के निरंतर वितरण से ग्रामीण जन परेशान एवं भयभीत हैं जो हाथी के आने तथा आने की संभावना पर रात-रात भर जगा कर अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं यह हाथी पूर्व में अपने तीन अन्य साथियों के साथ विचरण किया स्थलों रास्ता से ही आगे की ओर बढ़ रहा है इसका दूसरा एक दांत वाला हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में कई दिनों से डेरा जमाए हुए हैं जबकि दो अन्य हाथी कटघोरा वन मंडल में स्थित 50 से अधिक हाथियों के समूह में मिलकर विचरण कर रहे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget