कालरी का लाखों का चोरी का कबाड़ लदा पिकअप कार से टकराया, कबाड़ चोरी की खुली पोल
अनूपपुर
जिले के कोयलांचल नगरी में कालरी से लाखों करोड़ों के कबाड़ की चोरी लगातार हो रही है, जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है, जिसका ज्वलंत उदाहरण सुबह बिजुरी से कोतमा की ओर से अनूपपुर की ओर जा रही पिकअप एमपी 65 GA 2265 जिसका चालक कृष्ण पाल सिंह था, जिसमें कालरी का कई टन चोरी का बेस कीमती लोहा लेकर अनूपपुर की ओर जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे 43 बदरा जमुना तिराहा के पास एक कार एमपी 65 सी 4736 जो की राजेश जैन पौरधार का है जो की अनूपपुर की ओर से आ रही थी वह पिकअप कार से टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि एयरबैग दोनों खुल जाने की वजह से कार चालक को गंभीर चोट नहीं आई, इस टक्कर से पिकअप में लदा कबाड़ कुछ गिर गया और कबाड़ चोरों की पोल खुल गई, घटना से यह पता चल गया कि कबाड़ चोरी का काम जोरों पर चल रहा है, कितने पिकअप माल प्रतिदिन निकलता होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, हालांकि मौके पर 100 डायल पहुंच गई थी। कबाड़ भरा पिकप कार से टकराया उसके मात्र 10 मिनट बाद ही वहां पर कबाड़ी के आदमी और जेसीबी मशीन आई और वह पिकअप को उठाकर ले गई, एक पिकअप भी तुरंत आई जिसमें बचा हुआ कबाड़ को तत्काल लादकर वहां से ले गए कहां ले गए, क्या कार्यवाही हुई अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।