युवक को को सर्प ने काटा, अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज

युवक को को सर्प ने काटा, अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज


अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के सुप्रसिद्ध समोसा व्यवसायी, वार्ड क्रमांक 12 मुख्य मार्ग निवासी नागेश्वर यादव के ज्येष्ठ पुत्र सतीश यादव (20 वर्ष) को शनिवार, 30 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होलीडे होम्स में कार्य के दौरान हरे रंग के सर्प ने काट लिया।

सतीश यादव, जो होलीडे होम्स में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में वृक्षों की कटाई-छंटाई का कार्य कर रहे थे, तभी एक हरा सर्प वृक्ष से गिरकर उनकी उंगली में काट गया। उपस्थित लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने तुरंत उपचार प्रारंभ किया।

चिकित्सक डॉ. रानू प्रताप सारिवाल ने बताया कि सर्प विषैला नहीं था, फिर भी सावधानी के तौर पर सभी आवश्यक उपचार किए गए हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि झाड़ियों, घास या पेड़ों के आसपास काम करते समय सतर्कता बरतें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget