महिला से बैग लूटकर भागा बदमाश, घटना में ऑटो चालक भी शामिल, मायके से जा रही थी ससुराल
शहडोल
संभाग मुख्यालय में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। खास कर कोतवाली एरिया में लगातार बेखौफ चोरों ने हद कर दी। अब तो दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से महिला के हाथ से बैग छीन बदमाश भाग गए। महिला मदद मांगती रही, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना उस समय घटी जब महिला अपने माइके से घर जयसिंह नगर जाने आटो से बस स्टैंड उतारी थी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राखी बांधने जयसिंहनगर की रहने वाली महिला मालती कहार (55) शहडोल के नरसरहा के पास स्थित अपने माइके आई थी, त्योहार के बाद महिला को अपने घर जयसिंह नगर जाना था, जिसके लिए उसके भाई ने महिला को ऑटो में बैठा कर बस स्टैंड रवाना किया। मालती ने बताया कि वह जिस ऑटो में बैठ कर बस स्टैंड शहडोल पहुंची उसमें एक युवक भी महिला के साथ बैठा हुआ था। ऑटो चालक ने बस स्टैंड में महिला को उतारा और पैसे मांगे,तभी ऑटो में बैठा युवक ने महिला के हाथ से उसके पर्स को छुड़ा कर पैदल मौके से भाग गया।
महिला ने आगे बताया कि घटना के बाद ऑटो चालक पर्स लेकर भाग रहे बदमाश के पीछे ऑटो लेकर दौड़ा, लेकिन ऑटो चालक भी उसमें शामिल था। कुछ दूर जाकर ऑटो में दोबारा युवक बैठा और दोनों मौके से भाग गए। पास में स्थित एक दुकान जाकर महिला ने घटना की जानकारी दुकानदारो की दी। इसके बाद मालती के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मामले में झपटमारी का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला के बैग में नगद चार हजार रुपए एवं चांदी के कुछ जेवर थे, जिसे बदमाश लेकर भाग गए हैं।