समाचार 01 फ़ोटो 01

स्वीकृत सड़क, बोल्डर डालकर रास्ते को नही छोड़ा चलेने लायक, सरपंच, सचिव की कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत बसही (भर्राटोला) पुष्पराजगढ़ के वॉर्ड क्र. 08 में स्थित ग्रामीण सड़क पूरी तरह चलने लायक नही थी, वह सड़क रामप्रकाश के घर से धीरशाह के घर तक पंचायत द्वारा स्वीकृत किया किया गया, मगर कई माह बीत जाने के बाद भी सड़क नही बनाई गई, सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर को डाल दिया गया है जिसके कारण बुजुर्ग व बच्चे गिरकर घायल हो रहे है, सचिव व सरपंच स्वीकृत सड़क नही बना रहे हैं, जिस कारण से नाराज दर्जनों ग्रामीण व पंच सड़क बनवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर कलेक्टर से शिकायत करके सड़क बनवाने की गुहार लगाई हैं।

शिकायत पत्र में पुष्पा बाई पति कैलाश प्रसाद ग्राम पंचायत बसही जनपद पुष्पराजगढ़ में वार्ड क्र. 08 की सदस्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद भी कई माह गुजर जाने के बाद भी सरपंच व सचिव द्वारा नही बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है, बरसात होने से सड़क पर कीचड़ होने से परेशानी होती थी मगर किसी कदर ग्रामीण अपना काम चला ही ले रहे थे, सड़क जो थोड़ा बहुत चलने लायक था मगर उस पर बड़े बड़े बोल्डर डालकर चलने लायक ही नही छोड़ा और लोगो की जान और खतरे में डाल दिया है। सड़क स्वीकृत होने के बाद क्यू नही बनाया जा रहा है यह ग्रामीणों को समझ नही आ रहा है, सरपंच, सचिव की इस लापरवाही पूर्ण बर्ताव से कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। 

ग्रामीणों ने कहा है की अगर ग्राम पंचायत वार्ड क्र. 08 की सड़क जल्द नही बनी तो ग्रामीण ग्राम पंचायत का घेराव, धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पंचायत की होगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कोयला खदान में कबाड़ चोरी करते 2 चोर गिरफ्तार, बाइक जप्त, पुलिस ने जुआं फड़ में छापा

अनूपपुर

जिले के एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7/8 खदान परिसर में चोरी की एक बड़ी वारदात को सुरक्षा बलों की सतर्कता ने विफल कर दिया सुरक्षा प्रभारी दिनेश दुबे द्वारा थाना भालूमाड़ा को दी गई शिकायत के अनुसार, जब दो चोर खदान परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और स्टोर में रखे कबाड़ को चोरी करने की कोशिश करने लगे।

घटना के समय परिसर में रात्रिकालीन सुरक्षा ड्यूटी पर आर. 1410 आयुष कुमार, आर. 1236 ईश्वर कर्वेती और आर. 1597 नरेंद्र खदेड़ा तैनात थे,  करीब आर. नरेंद्र खदेड़ा ने सुरक्षा प्रभारी को फोन पर सूचना दी कि खदान परिसर में चोर घुस आए हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां आर. ईश्वर कर्वेती और नरेंद्र खदेड़ा ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को पकड़ रखा था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोहम्मद तौफीक पिता मोहम्मद रफीक, निवासी वार्ड क्रमांक 13 गेट दफाई भालूमाड़ा, और राहुल केवट उर्फ चिंटू पिता स्व. राम प्यारे केवट, निवासी वार्ड क्रमांक 12 डबल स्टोरी भालूमाड़ा के रूप में हुई दोनों चोरी की नीयत से स्टोर में घुसे थे और कबाड़ निकालने का प्रयास कर रहे थे। मौके से एक अपाची मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 16 CH 5711) भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में रखवा दिया है सुरक्षा प्रभारी ने पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट थाना प्रभारी को सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 332 और 331(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। स्थानीय सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से खदान परिसर में होने वाली संभावित चोरी को समय रहते रोका गया अब यह देखना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रबंधन और सुरक्षा तंत्र क्या कदम उठाते हैं बताया गया की सुरक्षा गार्ड द्वारा दो हवाई फायर भी किया गया था।

*जुआं फड़ में पुलिस का छापा*

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर खलील मस्जिद के पास ग्राउण्ड में जुआडियों द्वारा तास के पत्ते में रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा दबिस देकर रेड कार्यवाही किया सभी जुआडियान पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल झाडी तरफ भाग गये, घटना स्थल पर तास के 52 पत्ते नगदी 1 हजार रुपये एवं चार नग मोटर सायकल जप्त किया गया है आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

समाचार 03 फ़ोटो 03

महिला से बैग लूटकर भागा बदमाश, घटना में ऑटो चालक भी शामिल, मायके से जा रही थी ससुराल

शहडोल

संभाग मुख्यालय में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। खास कर कोतवाली एरिया में लगातार बेखौफ चोरों ने हद कर दी। अब तो दिनदहाड़े भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से महिला के हाथ से बैग छीन बदमाश भाग गए। महिला मदद मांगती रही, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना उस समय घटी जब महिला अपने माइके से घर जयसिंह नगर जाने आटो से बस स्टैंड उतारी थी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राखी बांधने जयसिंहनगर की रहने वाली महिला मालती कहार (55) शहडोल के नरसरहा के पास स्थित अपने माइके आई थी, त्योहार के बाद महिला को अपने घर जयसिंह नगर जाना था, जिसके लिए उसके भाई ने महिला को ऑटो में बैठा कर बस स्टैंड रवाना किया। मालती ने बताया कि वह जिस ऑटो में बैठ कर बस स्टैंड शहडोल पहुंची उसमें एक युवक भी महिला के साथ बैठा हुआ था। ऑटो चालक ने बस स्टैंड में महिला को उतारा और पैसे मांगे,तभी ऑटो में बैठा युवक ने महिला के हाथ से उसके पर्स को छुड़ा कर पैदल मौके से भाग गया।

महिला ने आगे बताया कि घटना के बाद ऑटो चालक पर्स लेकर भाग रहे बदमाश के पीछे ऑटो लेकर दौड़ा, लेकिन ऑटो चालक भी उसमें शामिल था। कुछ दूर जाकर ऑटो में दोबारा युवक बैठा और दोनों मौके से भाग गए। पास में स्थित एक दुकान जाकर महिला ने घटना की जानकारी दुकानदारो की दी। इसके बाद मालती के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मामले में झपटमारी का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला के बैग में नगद चार हजार रुपए एवं चांदी के कुछ जेवर थे, जिसे बदमाश लेकर भाग गए हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सोन नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी मे डूबा, एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

शहडोल

सोन नदी के निगाई घाट पर मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नहाने गए चार दोस्तों में से एक युवक की तेज धारा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष यादव निवासी जयसिंहनगर के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष यादव अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने आया था। इस दौरान वह नदी के बीच में गहरे पानी और तेज बहाव में फंस गया। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और पुलिस को खबर दे दी गई।

सूचना मिलते ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव अभियान शुरू कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने गोताखोरी उपकरणों और सुरक्षा साधनों के साथ नदी में उतरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तेज धारा और गहराई के कारण अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस और एनडीआरएफ जवानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सुभाष का शव नदी से बाहर निकाला। शव बरामदगी के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजपा ने जिलेभर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

मंत्री दिलीप जायसवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम हुए शामिल 

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल एवं मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव  के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा राष्ट्र भक्ति, एकता और गर्व का संदेश जन जन तक पहुचाने के संकल्प के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की अगुआई में पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडल अमरकंटक बेनीबारी, करपा राजेंद्रग्राम वेंकट नगर अनूपपुर जैतहरी अनूपपुर ग्रामीण मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य मे कोतमा विधानसभा के राजनगर, बिजुरी राजनगर ग्रामीण कोतमा एवं कोतमा ग्रामीण, पसान मंडल में जिले के उपाध्यक्ष राम अवध सिंह के नेतृत्व  मे भव्य तिरंगा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

प्रत्येक मंडल में निकाली गई तिरंगा यात्रा जो विभिन्न गली कूचो से होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए कार्यकर्ताओं ने  भारत माता की जय, वंदे मातरम, तथा देशभक्त नारो के जय घोष से आजादी पर्व के जश्न को मनाया और हर घर पर तिरंगा लगने का संदेश दिया और तिरंगे के महत्व के बारे में बताया । निकल गई तिरंगा यात्रा में क्षेत्र की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए तो वही प्रशासनिक अमला भी इस यात्रा में शामिल होकर हमारे मान सम्मान स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा यात्रा को प्रणाम किया। कार्यक्रम में सभी नगर पालिका अध्यक्ष समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 06 फ़ोटो 06

व्यवसायी के यहाँ नकली राजश्री का भंडाफोड, माल बरामद, कार्यवाही के नाम पर ठांय- ठांय फिस्स 

*बिना जीएसटी के चल रही है दुकाने*

उमरिया

पाली में एक किराना व्यापारी के यहाँ से नकली राजश्री गुटखा के व्यापक मात्रा में पकड मे आने की खबरें आई थी, लेकिन अंततः मामला में कोई वैधानिक कार्यवाही किये बिना ही मामला रफा -दफा कर दिया गया था। इस छापे के दौरान  पाली थाना के पुलिस की उपस्थिति में यह छापा मार कार्यवाही की गयी थी। जबकि इस कार्यवाही में खाद्य विभाग और राजस्व अमला की गैर मौजूदगी में यह कार्यवाही अपने आप में सवाल खड़े कर गये। 

होना यह चाहिए था की जिस तरह से नकली खाद्य सामग्री का खुलासा हुआ था, इसमें नकली गुटखा बनाने वालो तक जांच की जानी चाहिए था, चूकी हरीश किराना स्टोर जहाँ पर नकली राजश्री गुटखा पकडी गयी है, वह राजश्री गुटखा का विक्रेता है, न की निर्माण कर्ता। इसलिए नकली राजश्री उत्पादक कर्ता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर एक प्रदेश स्तरीय नकली राजश्री का भंडाफोड़ होता और नकली उत्पाद पर रोक लग पाता , लेकिन पाली पुलिस ने इस व्यापक पैमाने पर चल रहे उत्पाद के विरूद्ध अभियान छेडने की बजाय जो मिल गया उसी में संतोष कर मामले को सदा के लिए दफन कर दिया। 

एक तो गुटखा वैसे भी धीमा जहर है, जो सेवन करने से मौत की ओर ढकेल रहा है, ऊपर से वह भी नकली खुले बाजार में बिकता नजर आ रहा है। कोई मरे तो मरे, पुलिस ने तो अपना काम शुरू कर अपना हित साध लिया। उमरिया जिले की पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है की  बीते दिवस नकली राजश्री गुटखा के छापा मार कार्यवाही को अपने हाथ में लेते हुए पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए राज्य स्तरीय अपराध को उजागर कर पुलिस विभाग की धूंधली छवि को साफ -सुथरी और उजली बनाने आवश्यक कदम उठायेगी ‌।

पाली नगर में अभी भी ऐसी दूकान के बारे में चर्चा चल पडी है की यहाँ पर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान अभी भी बिना जी एस टी के ही अपना कारोबार चला रहे हैं, तो कुछ ने जीएसटी का रिन्यूअल कराना उचित नहीं समझ रहे हैं, तो इस तरह से जीएसटी की चोरी अनवरत रूप से जारी है, अपेक्षा है की प्रशासन आर्थिक अपराध से जुड़े इस मामले में आवश्यक कदम उठाते हुए वैधानिक कार्यवाही करेंगे, ताकि जी एस टी चोरी के रैकेट का पर्दाफाश हो सकें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

दशकों से अधुरें पडे शासकीय भवनों से विभाग ने मुंह मोडा, करोड़ों रूपये लागत के बाद समस्यायें जस की तस

उमरिया

उमरिया जिले में शासकीय कार्यों में मची अंधेर गर्दी का आलम यह है की कोई भी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती दिखाई नहीं देती है। विकास कार्य शुरू तो हो जाते हैं, लेकिन वह पूरे कब होगें, की भूमि पूजन और शिलान्यास के पश्चात भष्ट्राचार की बलि वेदी पर चढ़ जायेगें। किसी भी गुणवत्ता के साथ पूरे हो जाये तो वह मेहरबानी मानी जानी चाहिए। ऐसे सैकड़ों शासकीय भवन गाँव गाँव में देखने को मिल जायेगें जो दशकों पहले शुरू हुये थे लेकिन आज भी पूरे होने की राह जोट रहे हैं। ऐसा ही एक संवेदनहीन मामला जिले के करकेली जनपद पंचायत के कल्दा ग्राम पंचायत के ईशनपुरा प्राथमिक विद्यालय का देखने  में आया है, जो की पिछले पंच वर्षीय वर्ष 2011-12 में ग्राम पंचायत को कार्य एजेंसी बनाकर प्रांरभ किया गया था, जो आज भी अधूरा बना हुआ है और खंडहर होने की राह पकड़ लिया है। इस निर्माण धीन विद्यालय को पूरा कराने की चिंता किसी को नहीं है, न निर्माण एजेंसी को और न ही राशि आंबटित करने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को और न ही कार्य की देख रेख करने वाले अधिकारियों को सब के सब इस ओर से निश्चित नजर आ रहें हैं और जिस भवन में नौनिहाल शिक्षार्थियों को शिक्षा ग्रहण करना था वह आज भी इंतजार करते करते विद्यालय से जैसे -तैसे अपनी पढाई पूरी कर दुसरे विद्यालयों में चले गए, या की पढ़ाई छोड़ अपने राह पर चल पडे हैं।

अभी हाल में ही अति वर्षा के कारण पुरानी और जर्जर भवनों से हटकर विद्यालय और आंगनबाडी के नौनिहालों को जहाँ- तहाँ शरण लेना पडा है।तब भी उमरिया जिले के आलाकमान अधिकारियों को अधूरें बने भवनों की सुध नहीं आयी। उमरिया जिले का दुर्भाग्य ही ऐसा है की यहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों को अपने से निर्णय लेने की, कुछ बेहतर करने का सलीका आता ही नहीं है। भोपाल से आये सरकारी फरमानो के पालन के अलावा जो चीजें पीछे छूट गयी है, उन्हें भी पीछे पलट कर देखें और उसे ठीक करने की कोशिश करें।

समाचार 08 फ़ोटो 08

ग्राम पंचायत बनौदा स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली, घर-घर तिरंगा फहराने के लिए किया जागरूक

उमरिया

हर घर तिरंगा स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन पर पाली पुलिस व जिले कि सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा  बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत बनौदा शासकीय एकलव्य विद्यालय से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा रैली विद्यालय परिसर से शुभारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गाे से होकर विद्यालय परिसर में समापन की गई। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को घर-घर तिरंगा की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के द्वारा हर घर तिरंगा लहराएंगे फिर से इतिहास बनाएंगे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। 

पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आजादी के 79वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई है। रैली का मुख्य उद्देश्य की तिरंगे के महत्व को हर नागरिक को बताना है। लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति राष्ट्रीयता की भावना को जगाने के लिए या रैली निकाली जा रही है।

वही तिरंगा रैली में शामिल सभी बच्चे देशभक्ति के गीत गाते दिखाई दिए। तिरंगा रैली में करीब 700 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिन्होंने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थमा हुआ था। स्कूली बच्चे भारत माता की जय, विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, जैसे राष्ट्र भक्ति के नारों से गगन गूंज मां करते हुए दिखाई दिए। हर घर तिरंगा अभियान वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बनौदा में तिरंगा यात्रा निकालकर जहां लोगों को जागरूक किया गया वहीं, उनसे अपील भी की है कि वे अपने अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं। यात्रा के दौरान सभी के हाथों में तिरंगा था एवं भारत माता की जय जयकार के साथ यात्रा लगातार आगे बढ़ती रही।

समाचार 09

ट्रेन में मंगलसूत्र चोरी, महिला गिरफ्तार, सामान जप्त

अनूपपुर

गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के संबंध में एक आरोपी चोर महिला को पकड़ कर जीआरपी अनूपपुर को सुपुर्द करने के संबंध में घटना अनूपपुर रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के घटना में जीआरपी अनूपपुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 039/25 U/S-305(C) BNS दर्ज कर जांच में रखा गया था टास्क टीम-02 के एसआई अर्जुन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, आरक्षक- विकास कुमार एवं आरक्षक- सतपाल सिंह के द्वारा एक महिला को अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया, शंका के आधार पर बैग को चेक करने पर उसमें एक मंगलसूत्र मिला, नाम व पता पूछने पर लक्ष्मी बंसल पति चंदू बंसल उम्र लगभग 55 वर्ष,निवासी वार्ड नंबर 01अटल निवास केराडोल,थाना पोड़ी, जिला एम. सी. बी (छ. ग.) बताई उसने बताया कि अनूपपुर स्टेशन में गाड़ी क्रमांक 12834 में एक मंगलसूत्र चोरी किया था, अपराध स्वीकार किये जाने पर पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी अनूपपुर को जांच हेतु सुपुर्द किया गया,  जप्त हार की अनुमानित कीमत एक लाख है।

 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget