स्वीकृत सड़क, बोल्डर डालकर रास्ते को नही छोड़ा चलेने लायक, सरपंच, सचिव की कलेक्टर से हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के ग्राम पंचायत बसही (भर्राटोला) पुष्पराजगढ़ के वॉर्ड क्र. 08 में स्थित ग्रामीण सड़क पूरी तरह चलने लायक नही थी, वह सड़क रामप्रकाश के घर से धीरशाह के घर तक पंचायत द्वारा स्वीकृत किया किया गया, मगर कई माह बीत जाने के बाद भी सड़क नही बनाई गई, सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर को डाल दिया गया है जिसके कारण बुजुर्ग व बच्चे गिरकर घायल हो रहे है, सचिव व सरपंच स्वीकृत सड़क नही बना रहे हैं, जिस कारण से नाराज दर्जनों ग्रामीण व पंच सड़क बनवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर कलेक्टर से शिकायत करके सड़क बनवाने की गुहार लगाई हैं।
शिकायत पत्र में पुष्पा बाई पति कैलाश प्रसाद ग्राम पंचायत बसही जनपद पुष्पराजगढ़ में वार्ड क्र. 08 की सदस्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद भी कई माह गुजर जाने के बाद भी सरपंच व सचिव द्वारा नही बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है, बरसात होने से सड़क पर कीचड़ होने से परेशानी होती थी मगर किसी कदर ग्रामीण अपना काम चला ही ले रहे थे, सड़क जो थोड़ा बहुत चलने लायक था मगर उस पर बड़े बड़े बोल्डर डालकर चलने लायक ही नही छोड़ा और लोगो की जान और खतरे में डाल दिया है। सड़क स्वीकृत होने के बाद क्यू नही बनाया जा रहा है यह ग्रामीणों को समझ नही आ रहा है, सरपंच, सचिव की इस लापरवाही पूर्ण बर्ताव से कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा है की अगर ग्राम पंचायत वार्ड क्र. 08 की सड़क जल्द नही बनी तो ग्रामीण ग्राम पंचायत का घेराव, धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पंचायत की होगी।