सोन नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी मे डूबा, एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
शहडोल
सोन नदी के निगाई घाट पर मंगलवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नहाने गए चार दोस्तों में से एक युवक की तेज धारा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष यादव निवासी जयसिंहनगर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष यादव अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने आया था। इस दौरान वह नदी के बीच में गहरे पानी और तेज बहाव में फंस गया। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और पुलिस को खबर दे दी गई।
सूचना मिलते ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव अभियान शुरू कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने गोताखोरी उपकरणों और सुरक्षा साधनों के साथ नदी में उतरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तेज धारा और गहराई के कारण अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस और एनडीआरएफ जवानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सुभाष का शव नदी से बाहर निकाला। शव बरामदगी के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।