नगर में संचालित हो रहे अवैध आहातों को किसका संरक्षण कौन है जिम्मेदार.?

नगर में संचालित हो रहे अवैध आहातों को किसका संरक्षण कौन है जिम्मेदार.?



अनूपपुर

जिले के विभिन्न नगरों में जगह-जगह अवैध अहाते संचालित हो रहे हैं जहां पर चिकन सेंटर के नाम पर अवैध तरीके से शराब पिलाई व परोसी जा रही है, इनके द्वारा अवैध तरीके से आहता संचालन के साथ ही अवैध शराब की भी बिक्री की जा रही है, जिसमें अंग्रेजी शराब तथा हाथभट्टी कच्ची शराब शामिल है। जिस पर पुलिस व आबकारी विभाग मूकदर्शक बनी हुई है।

जिले के जैतहरी नगर में चारों ओर जगह-जगह अवैध आहातों का संचालन हो रहा है जहां पर बकायदे सभी लोगों को बैठा कर शराब पिलाई जा रही है और उनके द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब तथा हाथ पट्टी कच्ची शराब भी परोसी जा रही है, यह सभी दुकान अंडा चना चखना चिकन सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधि कर संचालित की जा रही है। इस संबंध में समस्त तरीके से जैतहरी थाना मय स्टाफ को पूरी जानकारी है लेकिन फिर भी इस ओर ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही आबकारी विभाग किसी भी प्रकार का ध्यान दे रही है, इससे साफ जाहिर होता है की इन महाशयों को इन अवैध आहातों के संचालक से बाकायदा भरपूर चढ़ावा मिल रहा है, तभी तो इन्हें जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन चर्चा का विषय है की इन अवैध तरीकों से संचालित ठेला,खोपचे और दुकानों को आखिर किसका संरक्षण है, जो यह बेधड़क बिना डर के खुलेआम बस स्टैंड में कंपोजिट शराब दुकान के सामने अगल-बगल, बाजार के पास भोजनालय की आड़ में, नगर पालिका कार्यालय परिषद के पास, गोबरी रोड में जगह-जगह न जाने पूरे शहर में कितने स्थान में इस तरह की अवैध गतिविधि का संचालन हो रहा है और यही शराबी नशे के वशीभूत होकर पूरे शहर में आतंक मचाकर नगर की शांति व व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं।

इनका कहना है।

दबिश देंगे और अवैध अहाते को बंद किया जाएगा।

*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget