हाथियों का आतंक, मकान में कई तोड़फोड़, लोगों में दहशत का माहौल, प्रशासन एलर्ट

 हाथियों का आतंक, मकान में कई तोड़फोड़, लोगों में दहशत का माहौल, प्रशासन एलर्ट


शहडोल

जिले के ब्यौहारी नगर और उसके आसपास के क्षेत्र इन दिनों हाथी की मौजूदगी से दहशत में हैं। बीती रात एक हाथी ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर पहुंच गया और वन विहार ढावा व एमपीटी के रेस्टोरेंट के पास देखा गया। हाथी ने रास्ते में स्थित एक कच्चे मकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की, जिससे ग्रामीण और नगरवासियों में भय का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एहतियातन आसपास के कच्चे घरों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित पक्के मकानों या अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया। इस दौरान हाथी के खतरे को देखते हुए शहडोल-रीवा मार्ग कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। पूरी रात वन विभाग की टीमें हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए रहीं। हाथी की मौजूदगी से नगर और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई परिवार पूरी रात जागते रहे ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और जगह-जगह मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही हैं।

वन विभाग ने लोगों से हाथी से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें,घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। हाथी के पास जाने या उसे उकसाने की कोशिश न करें।देर रात खेतों में काम करने से बचें।शोरगुल या पटाखे चलाने जैसे उपाय न करें, क्योंकि इससे हाथी और उग्र हो सकता है।हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतने की अपील की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget