15 अगस्त को शिक्षक ने फहराया झंडा, और स्कूल में ही चिलम सुलगा पीने लगे गांजा
शहडोल
जिले के बुढार जनपद अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला टेडीहा दमकी टोला में शिक्षा का मंदिर कलंकित होता नजर आ रहा है। यहां के एक शिक्षक का नशा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी अपने गांव के कुछ लोगों के साथ स्कूल परिसर में गांजा पी रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक अक्सर गांजे के नशे में विद्यालय पहुंचते हैं। नशे की हालत में वे बच्चों को सही ढंग से पढ़ा भी नहीं पाते, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतों पर ध्यान न दिए जाने से परेशान ग्रामीणों ने चोरी-छिपे वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं, वायरल वीडियों को लेकर शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी ने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद वे कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर में बैठे थे। इस दौरान वह सिगरेट पी रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैला दिया। हालांकि, वीडियो में स्पष्ट रूप से गांजे की चिलम दिखाई दे रही है। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।