समाचार 01 फ़ोटो 01

महिला पर डंडे से हमला, हुई मौत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत घटित गंभीर अपराध पर बिजुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। फरियादिया लक्ष्मी बंसल पति होरीलाल बंसल उम्र 50 वर्ष निवासी लोहसरा की थाना आकर शिकायत दर्ज कराई की वह और सुनीता बंसल पति किशन बंसल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मोहाडा दफाई बिजुरी की हनुमान मंदिर चौराहा बिजुरी में तीज त्यौहार के अवसर पर बिकने वाले बांस के छींटना, दातुन बेच रही थी, शाम करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बांस का डंडा से उसे अश्लील गाली गलौच करते हुए मारा, जिससे पीड़िता मौके पर बेहोश हो गई, आरोपी को पकड़ कर पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण मोहन कुमार पिता स्वर्गीय बृज किशोर राय निवासी ग्राम मटिहानी थाना मटिहानी जिला बेगूसराय बिहार का होना बताया । घटना विवरण पर अपराध क्र. 267/25 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का कायम  कर अनुसंधान में लिया गया, बेहोश पीड़िता को बिजुरी अस्पताल से रेफर कर ईलाज हेतु रायपुर ले जाया जा रहा था जो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई है, जिस पर थाना  में मर्ग क्रमांक 40 / 25 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच में लिया गया, मारपीट पर कायम अपराध पर हत्या की धारा ईजाफा कर प्रकरण के आरोपी  कृष्ण मोहन कुमार से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि वह हनुमान मंदिर चौक में  सब्जी दुकान से टमाटर लेकऱ खा रहा तो सब्जी वाले और मृतिका के द्वारा उसे डांट फटकार  कर भगा दिया गया तथा मृतिका ने उसे अपशब्द कहें, जिस कारण  से उसने अपने पास रखे बांस के डंडा से मृतिका के सिर पर जानलेवा चोट पहुंचाई जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई। आरोपी के बताए अनुसार  प्रकरण में बांस के डंडा को जप्त किया गया है। तथा प्रकरण के आरोपी कृष्ण मोहन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पर मनमानी का आरोप, 25 हजार का आया बिल, उपभोक्ता परेशान

*कनेक्शन काटने की दी जा रही है धमकी*

अनूपपुर

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनूपपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। ताज़ा मामला वार्ड क्रमांक 8, पोस्ट ऑफिस रोड का सामने आया है, जहां  उपभोक्ता बृजेश जैसवाल को अचानक ₹25,000 का भारी-भरकम बिजली बिल थमा दिया गया।

पीड़ित उपभोक्ता का कहना है कि पिछले पाँच वर्षों से उसके घरेलू मीटर पर प्रतिमाह मात्र ₹93 का बिल आता था। तीन माह पूर्व विभाग ने पुराना मीटर बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया, जिसके बाद अचानक ₹25,000 का बिल आ गया। उपभोक्ता ने बताया कि उस परिसर में दो मीटर लगे हुए हैं।

जब इस संबंध में शिकायत जूनियर इंजीनियर से की गई तो उनका जवाब था कि “मीटर सही है, बिल जमा करना पड़ेगा।” दोबारा शिकायत करने पर विभाग की ओर से रजिस्टर्ड डाक द्वारा नोटिस भेजा गया, जिसमें उपभोक्ता पर आरोप लगाया गया कि उसके मीटर पर लोड अधिक है और उसने स्वयं मीटर जलाया है। जबकि हकीकत यह है कि मीटर लगाने के कुछ दिनों बाद ही वह जल गया था और इसकी लिखित सूचना तत्काल विभाग को दी गई थी।

उपभोक्ता ने बताया कि बार-बार विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद न तो बिल कम किया गया और उल्टा लाइनमैन का दल बनाकर उपभोक्ता को दबाव में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ता ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, यहां तक कि कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जा रही है।

इसी बीच क्षेत्र में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर और भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वार्ड में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, लेकिन एक विशेष परिवार के घर में 10 मीटर लगे होने के बावजूद आज तक बदले नहीं गए। इस पर जब सवाल किया गया तो जूनियर इंजीनियर का सीधा जवाब था – “यह मेरी मर्जी है, आप कौन होते हैं बोलने वाले।

स्थानीय उपभोक्ता ने मांग की है कि माननीय डी. साहब इस मामले में हस्तक्षेप करें और बिल को वास्तविक खपत के अनुसार संशोधित कराया जाए, ताकि उपभोक्ता आसानी से बिल जमा कर सके और विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

हरतालिका तीज पर सौभाग्यवती महिलाओं ने किया नर्मदा में मौनी स्नान, लगाई डुबकी 

अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक में सौभाग्यवती सुहागिन महिलाओं ने भाद्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि हरितालिका तीज के पावन अवसर पर पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ  कुंड गांधी कुंड एवं रामघाट में पुण्य स्नान कर डुबकी लगाई महिलाओं के द्वारा तड़के 4 बजे से ही डुबकी लगाने स्नान ध्यान पूजन अर्चन करने का क्रम शुरू हो गया था, सभी सुहागिन महिलाओं ने मौन रहकर  डुबकी लगाई स्नान किया तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाया तथा सौभाग्यवती रहने एवं पति की लंबी उम्र की कामना भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती से की। 

सुहागिन महिलाओं के द्वारा मोनी व्रत रखकर सुबह 4 बजे से ही डुबकी लगाने स्नान करने पूजन अर्चन का कार्य शुरू हो गया था, संध्याकाल में महिलाओं के द्वारा साज श्रृंगार कर अपने घरों में फूलों का फुलेरा रखकर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की पूजन अर्चन किया जाएगा, साथ ही पूरी रात भजन कीर्तन पारंपरिक गायन वादन किया जाएगा, महिलाएं अपने पति की दीर्घायु कामना है तो निर्जला व्रत रखती हैं और पूजन अर्चन करते हैं, चतुर चतुर्थ दिवस व्रत पारायण किया जाता है

उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक के घाट एवं कुंड में लगभग 25 से 30 हजार महिलाओं पुरुषों ने डुबकी लगाई स्नान किया तथा नर्मदा उद्गम मंदिर में तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में धार्मिक विधि विधान परंपरागत ढंग से पूरे मनोयोग से दर्शन कर पूजन अर्चना किया। एक बार फिर सावन के सोमवार की भारी भीड़ की याद तरो ताजा हो गई।

समाचार 04 फोटो 04

सोशल मीडिया में पुलिस पर सवाल, 52 हजार के लेनदेन का ऑडियो वायरल, गांजा तस्कर से जुड़ा मामला

*जांच के बाद खुल सकती है सच्चाई*

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच कथित मिलीभगत का एक बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो ने पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया है। इस वायरल ऑडियो में दो व्यक्तियों की बातचीत सुनाई देती है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस और तस्करों के बीच दलाली करने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति किसी आरोपी का परिजन या परिचित प्रतीत होता है। बातचीत के दौरान कथित दलाल अपने खाते में पुलिस को देने के लिए 52 हजार रुपये लिए जाने की पुष्टि करता है। लेकिन काम न होने के चलते दूसरा व्यक्ति पैसे की वापसी की मांग करता है।

ऑडियो क्लिप के अनुसार, यह पूरा विवाद जयसिंहनगर पुलिस द्वारा हाल ही में पकड़े गए एक कथित गांजा तस्कर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने उस समय आरोपी के घर से करीब 13 किलो गांजा जब्त करने का दावा किया था, साथ ही एक मोटरसाइकिल से भी कुछ मात्रा में गांजा बरामद करने की बात कही थी। वायरल बातचीत में कथित दलाल यह स्वीकार करता है कि पुलिस के लिए पैसे लिए गए थे ताकि इस मामले को हल्का किया जा सके या आरोपी को राहत दिलाई जा सके। लेकिन ऐसा न हो पाने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होती है। हालांकि हाल ए हलचल इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे प्रकरण के पीछे जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एक आरक्षक नीरज का नाम उछल रहा है। बताया जा रहा है कि नीरज पर लंबे समय से आरोप हैं कि उसकी नजदीकियां नशे के कारोबार करने वालों से हैं। यही कारण है कि कुछ समय पूर्व उसे लाइन अटैच किया गया था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह फिर से जयसिंहनगर थाने में सक्रिय हो गया। स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि थाने में चाहे कोई भी थाना प्रभारी पदस्थ हो, लेकिन वास्तविक दबदबा नीरज का ही रहता है।

वायरल ऑडियो की पृष्ठभूमि यह भी इंगित करती है कि पुलिस और तस्करों के बीच कई स्तर पर पैसों का लेनदेन होता है। इस ऑडियो में कथित दलाल साफ तौर पर 52 हजार रुपये पुलिस के लिए लेने और बाद में काम न होने की वजह से पैसे लौटाने की बात करता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह रकम वास्तव में पुलिस तक पहुंची या नहीं। इस मामले में पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है।

इस वायरल ऑडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों एक आरक्षक को लाइन अटैच किए जाने के बाद भी दोबारा थाने में तैनाती मिल जाती है और क्यों हर बड़े मामले में उसका नाम चर्चा में आता है। फिलहाल वायरल ऑडियो ने पुलिस और तस्करों की संभावित सांठगांठ को लेकर कई परतें खोल दी हैं, जिनका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा

समाचार 05 फ़ोटो 05

स्कूल के खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरा किशोर, हुई मौत, विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही

शहडोल 

जिले के अमलाई थाना अंतर्गत एक नौ वर्षीय बालक की स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हो गई। मासूम बच्चा गिरवा हाई स्कूल के पास रहता था, एक दिन पहले खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। तलाश करने के बाद भी वह परिजनों को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तलाश किया तो उसका शव स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला।

जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत सिंह दरोगा सिंह का बेटा करीब 5 बजे खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने थाने पहुंचकर विनीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित हाई स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला। अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना लापरवाही का परिणाम है। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

समाचार 06 फ़ोटो 06

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को युवा टीम ने भेंट की इकोफ्रेंडली गोबर व मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा

उमरिया

ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत उमरिया जिले के युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह को गोबर व मिट्टी के बने इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा भेंट कर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बधाई दी गई। युवा टीम के द्वारा ग्रीन गणेश अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिट्टी की प्रतिमा बनाने एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमा ना स्थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। विद्यालय छात्राओं एवं युवा टीम के सदस्यों के द्वारा अपने हाथों से निर्माण की गई गोबर एवं मिट्टी  की गणेश प्रतिमा संभाग व जिले के अधिकारियों को भेंट की जा रही है।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह  ने युवा टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी पहल है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी प्रतिमाएं जल को पूरी तरीके से दूषित कर देती हैं एवं नदी तालाबों के जल को ग्रहण करने वाले पशु पक्षियों एवं पक्षियों को भी हानि पहुंचाती हैं। गोबर एवं मिट्टी के बने इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा भेंट करते समयजन अभियान परिषद जिला समन्वयक रविंद्र शुक्ला, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी अभिनव द्विवेदी,शिखा बर्मन, सौरभ पांडे उपस्थित रहे।

समाचार 07 

*कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माताओ, बहनों का किया अपमान

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रदेश की लाखों महिलाओं को शराबी बतलाने पर कडी आपत्ति करते हुए तुरंत माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने पटवारी के बयान को प्रदेश की लाखों माताओं - बहनों का अपमान बतलाया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का बयान अत्यंत निंदनीय है। शायद बहनों का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति है। हमारे देश और मध्यप्रदेश की महिलाएं जितनी मेहनत, जितना त्याग करती हैं, उसके लिए उनका जितना सम्मान किया जाए वो कम है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद शर्मनाक,दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना से आपत्ति हो सकती है। लेकिन इस द्वेष से कोई अधिकार नहीं कि आप हरतालिका तीज के पावन पर्व पर जब हमारी लाखों‌ माताएं - बहने निर्जला व्रत रख कर अपने पति, परिवार और देश के लिये पूजा - उपासना कर रही हों तो आप उसी दिन बहनों का ऐसा अपमान करो। प्रदेश की करोड़ो सनातनी जनता , भाजपा सरकार और लाखों कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगें। मेरी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष से मांग है कि वह अविलंब प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगें। केन्द्रीय नेतृत्व ऐसे वाचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष को जो हमारी बहनों को अपमानित करने की मंशा से बयान दे रहा हो , उसे पद से हटाना चाहिए।

समाचार 08

पंचायत में लटकता रहता है ताला, हितग्राही परेशान

उमरिया

जिले के करकेली जनपद पंचायत करकेली के दुर्गम ग्राम पंचायत बिछिया का हाल -बेहाल है। यहाँ पर भम़़ण के दौरान ग्राम पंचायत में ताला लटका मिला , ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक दोनों नदारद रहे । ग्रामीणों ने बतलाया की रोजगार सहायक पंकज मिश्रा जिला मुख्यालय उमरिया में रहते हैं और सचिव अपने गृह ग्राम छादा से ही डियूटी पका रहे हैं। यहाँ कभी -कभार आते हैं, बाकी दिनों कभी जनपद, तो कभी जिला पंचायत के नाम पर गायब रहते हैं।

ग्राम पंचायत बिछिया जिले की दूरस्थ, दुर्गम ग्राम हैं जहाँ पर जिले के अधिकारी शायद ही आज तक पहुचे हो, जिससे ग्राम पंचायत में अव्यवस्थाओं का आलम छाया हुआ है। यहाँ के नागरिकों को पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय में न पहुंचने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है, वही पंचायत के अदने से कर्मचारी जिला मुख्यालय में बैठकर पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं ।

समाचार 09

नदी में बहीं महिला, एसडीआरएफ ने बचाई जान

अनूपपुर 

हर हरितालिका तीज के चलते महिलाएं सुबह से पवित्र नदियों में स्नान करने जाती हैं, उसी क्रम में आज एक 32 वर्षीय महिला तिपान नदी में स्नान करने गई थी‌, नदी में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी वहीं पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल उसको रेस्क्यू करके बाहर निकाल जिससे उसकी जान बच गई। जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक में इस बार सदस्यों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया था कि हरितालिका तीज के अवसर पर में महिलाएं पवित्र नदियों में स्नान करने जाती हैं, बरसात के चलते नदियों में पानी का बहाव तेज होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा हेतु एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाए, कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सदस्यों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शक्ति के साथ पालन करने के निर्देश जिला कमांडेंट को दिया था, उसी का परिणाम यह था कि आज एक डूबती हुई महिला की जान बच पाई, जिला कमांडेंट होमगार्ड ने हर नदियों में प्रयास किया गया है की एसडीआरएफ टीम मौजूद रहे।

समाचार 10

पैरामेडिकल परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में 6 आरोपियों को कारावास

उमरिया

पैरामेडिकल डिप्लोमा परीक्षा 2015 में फर्जीवाड़ा कर अपराध करने वाले 6 अभियुक्तों को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए डेढ़-डेढ़ वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया है।

मीडिया प्रभारी (अभियोजन) नीरज पाण्डेय ने बताया कि 27 अगस्त 2016 को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा शासकीय महाविद्यालय उमरिया में एक्स-रे रेडियोलॉजी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर 6 पंजीकृत छात्रों—अजीत कुमार चौधरी, कमलेश सिंह गोंड, कमलेश कुमार चौधरी, चन्द्रप्रताप सिंह, दिलीप कुमार रैदास एवं प्रांजुल सोनी को अन्य व्यक्तियों से परीक्षा दिलवाते पकड़ा गया।

घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया में धारा 419, 420 भा.दं.सं. एवं मप्र मान्यता प्राप्त परीक्षाएं अधिनियम 1937 की धारा 30/4 के तहत मामला दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। एडीपीओ नीरज पाण्डेय द्वारा संचालित प्रभावी अभियोजन के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उमरिया दीपक कुमार अग्रवाल ने आरोपियों को दोष सिद्ध पाया और प्रत्येक को डेढ़ वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget