राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी सम्मेलन में ' संगम शब्दों का ' पुस्तक होगा लोकार्पित
जबलपुर
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 13 सितंबर 2025 को 18 पूसा रोड करोलबाग नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। विदित हो कि 14 सितंबर 25 को दिल्ली लाल किले के पास अभिव्यक्ति सभा आयोजित है। हिंदी सम्मेलन में देश भर से कवि कवयित्री पत्रकार साहित्यकार भाग लेने आ रहे हैं।
इस अवसर पर ' संगम शब्दों का ' पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। संगम शब्दों का किताब अनीता गौतम आगरा की कृति हैं। यह बहुत ही गौरव का विषय है कि हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सम्मेलन में ' संगम शब्दों का ' पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का हिंदी सम्मेलन डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई सिविल सेवा गुरु के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदीप मिश्र "अजनबी " महासचिव दिल्ली के कुशल निर्देशन में यह बहुआयामी आयोजन किया जा रहा है।
डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अम्बाह मुरैना ने सभी हिन्दी सेवियों से, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के ' हिन्दी को राष्ट्रभाषा ' घोषित कराने के संकल्प से, जुड़ने का आवाह्न किया है।
दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा को सफल बनाने में दादा भैरु सुनार मनासा, नीरज चौधरी इटारसी, राजश्री यादव आगरा, वेदस्मृति कृती पुणे, विनीता श्रीवास्तव जबलपुर, सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, अनीता गौतम आगरा, के.एल. सोनी विनोदी महाराजपुर छतरपुर, गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर, सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज, ओम ऋषि भारद्वाज एटा, निधि बोथरा जैन इस्लामपुर, ब्रम्हानंद तिवारी पुष्पधन्वा दिल्ली, यशोधरा यादव ' यशो' आगरा, मेघा अग्रवाल नागपुर, आचार्य विजय तिवारी किसलय जबलपुर, रामगोपाल फरक्या मंदसौर, डॉ संगीता तिवारी मुंबई, दुर्वा दुर्गेश वारिक गोवा, मंजू यादव ग्रामीण आगरा, मीना शर्मा आगरा, बिनोद कुमार पाण्डेय सीवान, मांगीलाल मरमिट श्योपुर, अब्दुल रहमान बांदा, के. जी. द्विवेदी 'खुशदिल ' सतना, हलचल हरियाणवी हरियाणा, पप्पू सोनी मन्दसौर, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी सिद्धार्थनगर, रामलखन गुप्त चाकघाट, काजल पौंनियाॅं हाथरस, विनोद मिश्र दतिया, श्रवण खोड जयपुर, डॉ बालकृष्ण महाजन नागपुर, मीना कुमारी परिहार 'मान्या' बिहार, शशिधर कुमार गौतमबुद्ध नगर, अनिल राही ग्वालियर, राधाश्री शर्मा सोनीपत, महेश प्रसाद शाह छपरा, डॉ जनार्दन सिंह संपादक भोजपुरी राज्य सन्देश लखनऊ आदि सहयोग कर रहे हैं।