पारिवारिक कलह के कारण पति ने की पत्नी की हत्या
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनवार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पारिवारिक विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया। पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम धनवार निवासी लवकेश कोल का बीती रात पत्नी अंजू कोल से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नौरोजाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। ग्रामवासियों के अनुसार, दंपती के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। बीती रात इसी पारिवारिक कलह ने जानलेवा रूप ले लिया और पत्नी की असमय मौत हो गई।