लकड़ी काट रहा युवक पेड़ से गिरा, हुई मौत, 24 घंटे बाद मिला शव
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधाबाजार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरकर मौत का शिकार हो गया। मृतक नानदाऊ कोल (40) घर से लकड़ी लेने जंगल की ओर गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पूरी रात कोशिशों के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। अगली सुबह परिजन जब घर के पास स्थित प्लांटेशन पहुंचे तो नानदाऊ का शव एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि नानदाऊ पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, तभी जिस डाल पर वह खड़ा था, वह अचानक टूट गई और वह नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को शव के पास एक टूटी हुई सूखी डगाल भी मिली है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव और मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।