खनिज विभाग की कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर 5 वाहन जब्त
अनूपपुर/शहडोल
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं उपसंचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज विभाग द्वारा आज ग्राम धुम्मा स्थित गोडारू नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर (स्वराज नीले रंग का एवं जान डियर कम्पनी हरे रंग का) बिना वाहन क्रमांक के जब्त कर पुलिस चौकी फुनगा में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया। इसी क्रम में उपसंचालक खनिज प्रशासन द्वारा बकान पुल के पास एक वाहन मेटाडोर क्रमांक MP 65 GA 2132 जिसमें गिट्टी भरी हुई थी, को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। खनिज विभाग द्वारा अनूपपुर जिले में 02 स्थानों पर की गई इस संयुक्त कार्यवाही में जब्तशुदा वाहनों पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया जा रहा है।
रेत का अवैध परिवहन करने पर 02 ट्रैक्टर जप्त
शहडोल जिला खनिज अधिकारी शहडोल राहुल शांडिल्य ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग शहडोल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियों की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम खमरौंध तहसील जैतपुर क्षेत्र अन्तर्गत खनिज रेत का अवैध परिवहन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर वाहन MP 18 AB 7840 एवं बिना नंबर ट्रैक्टर जान डीयर कंपनी माडल नं. 5039 को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया । उक्त संलिप्त वाहन को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना प्रभारी, थाना अमलाई की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।