विभाग की लापरवाही, जमुनिहा ग्राम में 15 दिनों से बिजली बन्द, ग्रामीण हो रहे परेशान
अनूपपुर
जिले के कोतमा विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा में ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से 15 दिनों से बिजली गुल है, जिसकी सुध खबर लेने वाला कोई नहीं है, जमुनिहा ग्राम पंचायत में ज्यादातर, हरिजन, आदिवासी,और पिछड़ी जाति के लोग निवासी है, क्या इसी वजह से संबंधित विभाग समस्या को सुलझाने की बजाय अनदेखा कर रहा है, भीषण गर्मी के आलम में सांप बिच्छू के खतरे से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है, कल एक ट्रांसफार्मर कोतमा के बिजली विभाग ले जाकर लगाया ओर जैसे ही सप्लाई चालू की गई तो ट्रांसफार्मर में भयंकर विस्फोट जैसे आवाज आई, अभी भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ग्रामीणों को बताया गया कि ये ट्रांसफार्मर राजेंद्रग्राम से लाया गया था, लेकिन बिजली विभाग का एक कर्मचारी जानकारी दिया कि ये पुराना मॉडल का ट्रांसफार्मर रेउला पानी टंकी में लगा था उसी को लाया गया था।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग एवं कोतमा, अनूपपुर, तथा संभागीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक आधिकारियों के साथ साथ प्रभारी मंत्री, कोतमा विधायक व मंत्री से आग्रह है कि ग्राम पंचायत जमुनिहा की बिजली की समस्या को संज्ञान में लेते हुए अविलंब निराकरण कराए। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीकांत शुक्ला भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा अनूपपुर ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि त्वरित समस्या का निराकरण किया जाए, अन्यथा ग्रामीण जन उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।