छात्रावास से 5 छात्राए हुई गायब, पुलिस को मिली सफलता, 5 घण्टे में मैहर से किया बरामद
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली पुलिस मो बड़ी सफलता मिल गयी है, महज 5 घंटे में मैहर से बरामद हुईं लापता 5 छात्राएं, उमरिया एसपी के निर्देशन और पाली पुलिस की तत्परता से मिली कामयाबी पाली (उमरिया) - पाली नगर स्थित गिंजरी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से कक्षा 8वीं की पांच छात्राओं के अचानक लापता होने से जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं पुलिस प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी एस.सी. बोहित, एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह, टीआई राजेशचंद्र मिश्रा और सब इंस्पेक्टर विजयकुमार सेन मौके पर पहुंचे और तत्काल सूचना तंत्र को एक्टिव किया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की गई और बच्चियों की तलाश तेज कर दी गई।
एक ने कॉपी में लिखा था- कुछ बनना और कमाना चाहती हूं, इसलिए जा रही हूं। एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम अंबिकेश सिंह और बिरसिंहपुर पाली थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक छात्रा की कॉपी में एक नोट मिला। इसमें लिखा था कि मैं कुछ बनना चाहती हूं, कमाना-खाना चाहती हूं, इसलिए जा रही हूं।
पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं जांच में पता चला है कि हॉस्टल के मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है। वहीं छात्रों के मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि पांचों बच्चियां मैहर रेलवे स्टेशन में मिल गई हैं। सभी को पाली लाया जा रहा है।