समाचार 01 फ़ोटो 01
छात्रावास से 5 छात्राए हुई गायब, पुलिस को मिली सफलता, 5 घण्टे में मैहर से किया बरामद
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली पुलिस मो बड़ी सफलता मिल गयी है, महज 5 घंटे में मैहर से बरामद हुईं लापता 5 छात्राएं, उमरिया एसपी के निर्देशन और पाली पुलिस की तत्परता से मिली कामयाबी पाली (उमरिया) - पाली नगर स्थित गिंजरी के नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से कक्षा 8वीं की पांच छात्राओं के अचानक लापता होने से जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं पुलिस प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी एस.सी. बोहित, एसडीएम अम्बिकेश प्रताप सिंह, टीआई राजेशचंद्र मिश्रा और सब इंस्पेक्टर विजयकुमार सेन मौके पर पहुंचे और तत्काल सूचना तंत्र को एक्टिव किया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में विशेष जांच टीम गठित की गई और बच्चियों की तलाश तेज कर दी गई।
एक ने कॉपी में लिखा था- कुछ बनना और कमाना चाहती हूं, इसलिए जा रही हूं। एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम अंबिकेश सिंह और बिरसिंहपुर पाली थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक छात्रा की कॉपी में एक नोट मिला। इसमें लिखा था कि मैं कुछ बनना चाहती हूं, कमाना-खाना चाहती हूं, इसलिए जा रही हूं।
पुलिस ने छात्राओं की तलाश के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं जांच में पता चला है कि हॉस्टल के मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है। वहीं छात्रों के मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि पांचों बच्चियां मैहर रेलवे स्टेशन में मिल गई हैं। सभी को पाली लाया जा रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
एसआई निर्दोष, हाई कोर्ट से 11 वर्षों बाद मिला न्याय, नही हुई बहाली, 2 माह में सेवा बहाली के निर्देश
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी को उच्च न्यायालय जबलपुर ने ग्यारह वर्ष पश्चात निचली अदालत का फैसला पलटते हुए निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया। इसके बाद याचिकाकर्ता ने पुलिस में पुनः वापसी का आवेदन देने के 4 माह बाद भी बहाली आदेश नहीं होने पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को निर्देश दिया कि 60 दिवस के अंदर सेवा बहाली के आवेदन पर कार्यवाही करें।
जिले के रामनगर थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी को दुर्भावना वश लोकायुक्त द्वारा ट्रैप करवाकर आरोपी बना दिया गया था, वर्ष 2013 के बाद ट्रायल कोर्ट ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को नजर अंदाज करते हुए दोषी माना था, इसके बाद बर्खास्त कर दिया था। जिस पर सतीश द्विवेदी ने ट्रायल कोर्ट के आदेश और विभाग के आदेश की अपील उच्च न्यायालय जबलपुर में की सिमे बताया गया कि रामनगर थाने में पदस्थापना के दौरान लोकायुक्त द्वारा ट्रैप करवाकर आरोपी बना दिया गया था जबकि प्रकरण उनके थाने क्षेत्र का था ही नहीं और उनके समक्ष जांच में भी नहीं था। उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में सभी गवाहों और दर्ज प्रकरण की सूक्ष्मता से सुनवाई की और पाया कि जिस प्रकरण में पैसा लेने का आरोप द्विवेदी पर लगाया गया है वह प्रकरण उनके थाने क्षेत्र का था ही नहीं था और उनके समक्ष जांच में भी नहीं था, जिस पर उच्च न्यायालय उन्हें झूठे प्रकरण से निर्दोष बताते हुए बरी कर दिया। इस निर्णय के बाद संबंधित शाखा में पुनः सेवा में बहाल किए जाने हेतु दिए गए आवेदन पर चार माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सतीश द्विवेदी एक बार फिर उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करनी पड़ी, जिस पर उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को निर्देश दिया कि 60 दिवस के अंदर सेवा बहाली के आवेदन पर कार्यवाही करें।
समाचार 03 फोटो 03
गुड्डू चौहान बने जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, जिले भर में खुशी का माहौल, संघर्ष को मिला सम्मान
*कांग्रेस जनों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाईयां, शीर्ष नेतृत्व का किया आभार*
अनूपपुर
ईमानदारी व दृढ इच्छा शक्ति के साथ किए गए कार्य से हर बड़े से बडे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कहा गया है कि स्वयं में काबिलियत हो तो आज नहीं तो कल उसकी कद्र अवश्य ही होगी। तमाम दिक्कतों व राजनैतिक उतार चढाओ के बाद आखिर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की मंशा व पर्ववेक्षको की रायसुमारी के उपरांत प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा हर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के दिलो में राज करने वाले जमीन से जुडे जागरूक नेतृत्व के धनी मिलनसार मृदुभाषी जनप्रिय संघर्षशील नेता श्याम कुमार गुड्डू चौहान को जिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा गुड्डू चौहान को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की खबर जैसे ही कांग्रेसियो को मिली वैसे ही समूचे अनूपपुर जिले के कांग्रेसियो के बीच खुशी की लहर दौड गई।
गुड्डू चौहान को कांग्रेस पार्टी द्वारा जब जब जो जो जिम्मेदारियां वार्ड अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ब्लाक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जिला महासचिव युवा कांग्रेस, विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित युवा कांग्रेस, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारियां सौपी गई, उन सभी पदो के दायित्वों का श्री चौहान ने लगन निष्ठा ईमानदारी पूर्वक बेहतर ढंग से निभाया है, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा गुड्डू चौहान को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले भर की आमजन व कांग्रेसजन को अब पूर्ण विश्वास है कि जमीन से जुडे जागरूक नेतृत्व के धनी गुड्डू चौहान के कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त होने से समूचे अनूपपुर जिले में कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा अत्याधिक मजबूत होगा और कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ़ेगा।
गुड्डू चौहान को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने की खबर प्राप्त होते ही कोतमा गांधी चौक में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस जन, पूर्व विधायक, पदाधिकारीगण, मंडलम, सेक्टर, वरिष्ठ, युवा, महिला, छात्र, सेवादल, इंटक, जनपद सदस्य, पार्षदगण, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, पंच, समाजसेवियों एवं व्यापारियों द्वारा श्याम कुमार गुडडू चौहान को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर एकजुट होकर, पटाखा फोड़, मिठाई बांट, शहर में पैदल मार्च कर, खुशिया मनाई और एक दूसरे को बधाई दी तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार राजनगर क्षेत्र के भगत सिंह चौक में एवं जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे, पुष्पराजगढ, चचाई, जैतहरी, अमरकंटक, बिजुरी, निगवानी, भालूमाडा, जमुना में भी कांग्रेसियो ने पटाखे फोड मिठाईयां बांट जम कर खुशिया मनाई। जनप्रिय नेता जागरूक नेतृत्व के धनी मिलनसार मृदुभाषी गुड्डू चौहान को जिला कांग्रेस अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर जिले भर के समस्त कांग्रेसजनों ने बधाईयां व शुभकामनाए दी हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
हमला करने व जान से मारने की धमकी देने वाला भाजपा नेता जय दीक्षित सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर हमला, पुलिस ने शिकायत के आधार पर जयगणेश दीक्षित, विशाल ताम्रकार, आयुष राय, शरद द्विवेदी, विकास केशरवानी, प्रथम गुप्ता और करण सिंह राठौर आरोपियों पर धारा 296, 115(2), 351(3)/5 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के बीच विवाद गहराने लगा है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, दिनांक 14 अगस्त 2025 की रात लगभग 08:50 बजे विश्वविद्यालय परिसर में सावन सिंह पिता वीरेंद्र सिंह गहरवार, जो कि एबीवीपी संगठन के शहडोल विभाग के संगठन मंत्री है , अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान जयगणेश दीक्षित, विशाल तमरकार, आयुष राय, शरद द्विवेदी, विकास केशरवानी, प्रथम गुप्ता और करण सिंह राठौर सहित अन्य छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज, हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विगत कई दिनों से पीएचडी प्रवेश परीक्षा रद्द करने और भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस बीच हुई मारपीट की घटना ने माहौल को और गरमा दिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि यह हमला आंदोलन को दबाने की साजिश के तहत किया गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और विश्वविद्यालय का माहौल कब तक सामान्य हो पाता है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
2 घरो से हुई थी 1.5 लाख की चोरी, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
शहडोल
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों का माल बरामद किया है। 11 अगस्त को फरियादिया ऊषा तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चाँदी के जेवरात, एलईडी टीवी और 5,000 रुपये नगद समेत लगभग 90,000 रुपये का सामान चोरी कर ले गया।
इसी प्रकार 12 अगस्त को फरियादी अब्दुल फजल ने भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनके घर से चोर 60,000 रुपये नगद व गहने ले गए। दोनों मामलों पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और धनपुरी-अमलाई क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर संदिग्ध रूपेन्द्र लोनिया निवासी छोटी अमलाई को बिलासपुर (छ.ग.) से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने दोनों चोरियों की वारदात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात, 42 इंच एलईडी टीवी और मोटर पंप समेत करीब 3 लाख रुपये का माल जब्त किया। आरोपी ने रेल्वे कालोनी अमलाई से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल की भी जानकारी दी, जिसे पुलिस ने आरसी क्लब अमलाई के पीछे से बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि चोरी के गहने आरोपी ने रमेश सोनी निवासी अमलाई और अभिमन्यू उर्फ मन्नू सोनी निवासी रंगमंच के पास धनपुरी को बेचे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से भी सोने-चाँदी के जेवर जब्त किए।
समाचार 06 फ़ोटो 06
शासकीय प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भव्य रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न, भावनाओं का ऐतिहासिक संगम
अनूपपुर
शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चचाई के लिए इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित हो गया। इस दिन विद्यालय के भूतपूर्व छात्र–छात्राओं का बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ। सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या फानुस जमाल खां द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत शिक्षक अभय मिश्रा, सलमा बेगम द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं वर्तमान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर प्रभात फेरी निकाली, जिससे पूरा कॉलोनी "भारत माता की जय" और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा।
शाम 6 बजे एम.पी.ई.बी. हॉस्टल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ने मानो विद्यालय के सुनहरे इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया। मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छात्रों ने तिलक वंदन कर, शाल-श्रीफल भेंट कर और चरण-स्पर्श कर अपने गुरुजनों का अभिनंदन किया। नारायण सिंह थापा, अवधेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव पूर्व छात्रों का सम्मान जो आज देश की सेवा में सैनिक बलों में कार्यरत हैं। उन्हें भी शाल-श्रीफल भेंट कर गौरव के साथ सम्मानित किया गया। पूरा सभागार "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों द्वारा रीयूनियन स्मृति पत्रिका का विमोचन किया गया। अपने आशीर्वचन में *गुरुजनों ने भावुक होते हुए कहा हमने ऐसा कौन सा पुण्य किया था कि आज हमें देश-विदेश में बसे अपने शिष्यों का यह स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है। यह क्षण हमारे लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है। यह रीयूनियन केवल एक मिलन समारोह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम सिद्ध हुआ। सादगी, आत्मीयता और सम्मान का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
विभाग की लापरवाही, जमुनिहा ग्राम में 15 दिनों से बिजली बन्द, ग्रामीण हो रहे परेशान
अनूपपुर
जिले के कोतमा विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा में ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से 15 दिनों से बिजली गुल है, जिसकी सुध खबर लेने वाला कोई नहीं है, जमुनिहा ग्राम पंचायत में ज्यादातर, हरिजन, आदिवासी,और पिछड़ी जाति के लोग निवासी है, क्या इसी वजह से संबंधित विभाग समस्या को सुलझाने की बजाय अनदेखा कर रहा है, भीषण गर्मी के आलम में सांप बिच्छू के खतरे से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है, कल एक ट्रांसफार्मर कोतमा के बिजली विभाग ले जाकर लगाया ओर जैसे ही सप्लाई चालू की गई तो ट्रांसफार्मर में भयंकर विस्फोट जैसे आवाज आई, अभी भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ग्रामीणों को बताया गया कि ये ट्रांसफार्मर राजेंद्रग्राम से लाया गया था, लेकिन बिजली विभाग का एक कर्मचारी जानकारी दिया कि ये पुराना मॉडल का ट्रांसफार्मर रेउला पानी टंकी में लगा था उसी को लाया गया था।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग एवं कोतमा, अनूपपुर, तथा संभागीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक आधिकारियों के साथ साथ प्रभारी मंत्री, कोतमा विधायक व मंत्री से आग्रह है कि ग्राम पंचायत जमुनिहा की बिजली की समस्या को संज्ञान में लेते हुए अविलंब निराकरण कराए। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीकांत शुक्ला भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि भाजपा अनूपपुर ने संबंधित विभाग से मांग किया है कि त्वरित समस्या का निराकरण किया जाए, अन्यथा ग्रामीण जन उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।
समाचार 08
पारिवारिक कलह के कारण पति ने की पत्नी की हत्या
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनवार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पारिवारिक विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया। पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम धनवार निवासी लवकेश कोल का बीती रात पत्नी अंजू कोल से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नौरोजाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। ग्रामवासियों के अनुसार, दंपती के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। बीती रात इसी पारिवारिक कलह ने जानलेवा रूप ले लिया और पत्नी की असमय मौत हो गई।
समाचार 09
अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर 3 वाहन जब्त
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं उपसंचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज विभाग द्वारा आज ग्राम धुम्मा स्थित गोडारू नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर (स्वराज नीले रंग का एवं जान डियर कम्पनी हरे रंग का) बिना वाहन क्रमांक के जब्त कर पुलिस चौकी फुनगा में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया। इसी क्रम में उपसंचालक खनिज प्रशासन द्वारा बकान पुल के पास एक वाहन मेटाडोर क्रमांक MP 65 GA 2132 जिसमें गिट्टी भरी हुई थी, को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। खनिज विभाग द्वारा अनूपपुर जिले में 02 स्थानों पर की गई इस संयुक्त कार्यवाही में जब्तशुदा वाहनों पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया जा रहा है।
समाचार 10
रेत का अवैध परिवहन करने पर 02 ट्रैक्टर जप्त
शहडोल
जिला खनिज अधिकारी शहडोल राहुल शांडिल्य ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग शहडोल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियों की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम खमरौंध तहसील जैतपुर क्षेत्र अन्तर्गत खनिज रेत का अवैध परिवहन में संलिप्त 02 ट्रैक्टर वाहन MP 18 AB 7840 एवं बिना नंबर ट्रैक्टर जान डीयर कंपनी माडल नं. 5039 को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया । उक्त संलिप्त वाहन को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना प्रभारी, थाना अमलाई की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त वाहन के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।