दो स्कूटी सवार युवतियों के नीच टक्कर, बीच सड़क बना अखाड़ा, जमकर हुई मारपीट

दो स्कूटी सवार युवतियों के नीच टक्कर, बीच सड़क बना अखाड़ा, जमकर हुई मारपीट


शहडोल 

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कलेक्टर निवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो स्कूटी सवार युवतियों के बीच मामूली टक्कर के बाद जमकर विवाद और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना करीब आधे घंटे तक चली, इस दौरान कई राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे जबकि कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही चला गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल से कोतवाली थाना महज कुछ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। तब तक दोनों युवतियां सड़क पर एक-दूसरे को खींचती-झिंझोड़ती रहीं। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और मामला सुलझाया। पुलिस के अनुसार, स्कूटी की मामूली टक्कर के चलते विवाद शुरू हुआ था और दोनों वाहनों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था।

इस पूरी घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को चौंका दिया बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। लोगों का कहना है कि जब थाना इतने पास है, तो इतनी देरी से पुलिस का पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना के चलते करीब आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget