अज्ञात वाहन टक्कर से तड़पता रहा घायल शावक, मादा भालू बैठी रही सड़क पर, यातायात हुआ अवरुद्ध
शहडोल
जिले के गोहपारू और जैतपुर वन परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित बाड़ी नाले के पास एक मादा भालू ने घायल शावक को बचाने के लिए करीब एक घंटे तक सड़क पर डेरा जमाए रखा, जिससे चुहरी से जैतपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। यह मार्मिक घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है।
जानकारी के अनुसार, मादा भालू अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शावक को उठाकर अपने साथ ले जाने के लिए मादा भालू ने लगातार एक घंटे तक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंततः वह अपने दो अन्य शावकों के साथ सड़क पर ही बैठ गई।
स्थानीय लोगों ने भालू को सड़क पर देखकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जैतपुर और गोहपारू वन विभाग की टीम ने मादा भालू और उसके दोनों शावकों को जंगल की ओर भगाया, और घायल शावक को उपचार के लिए गोहपारू ले जाया गया, लेकिन गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। जैतपुर रेंजर बृजलाल प्रजापति ने बताया कि हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला और मादा भालू को सड़क से हटाया। बाद में घायल शावक को उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वन विभाग के अनुसार, यह घटना वाहनों की तेज रफ्तार और जंगल से गुजरते मार्गों पर सुरक्षा उपायों की कमी के कारण हुई है। विभाग ने वाहन चालकों से रात के समय सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।