रक्षाबंधन से पहले बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मनाया त्योहार
अनूपपुर
बचपन प्ले स्कूल, अनूपपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के पहले कुछ खास अंदाज़ में मनाया त्योहार मनाया। विद्यालय के छात्रों ने अनूपपुर कोतवाली का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। इस अवसर पर बच्चों ने राखियां बांधीं और मिठाइयाँ भेंट कर पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया। बच्चों ने देश की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका को समझते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
विद्यालय के प्राचार्य अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रप्रेम और समाज के रक्षकों के प्रति आदर की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को समाज से जोड़ती हैं और उन्हें वास्तविक जीवन के मूल्यों को समझने में मदद करती हैं।
कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन सर सहित सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों के इस प्रेमपूर्ण कार्य को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की मासूमियत और स्नेह से पूरा माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल एक यादगार अनुभव बना बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी समाज में प्रसारित हुआ।