समाचार 01 फ़ोटो 01
फर्जी नामांतरण करवाकर गुप्ता ने बेंच दी आदिवासी की भूमि, धर्मेंद्र दलाल कर रहा है अनाधिकृत खेती
*पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार*
अनूपपुर
जिले में भूमाफियाओं का आतंक मचा हुआ है और आए दिन भूमि से संबंधित फर्जी नामांतरण रजिस्ट्री के मामले देखने को मिलते हैं। इसी तरह एक मामला अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील का सामने आया है, जिसमें गरीब आदिवासी बाजारू सिंह की भूमि किसी गुप्ता परिवार के द्वारा गलत तरीके से पूर्व के वर्षों में नामांतरण कराया जाकर अब किसी राजस्थान के निवासी धर्मेंद्र दलाल को विक्रय कर दिया गया है जो अनधिकृत तरीके से भूमि पर कब्जा करके सब्जी व अन्य की खेती कर रहा है।
*यह है मामला*
प्रार्थी बाजारू सिंह पिता स्व. मौली सिंह निवासी ग्राम पड़री ग्राम पंचायत गोबरी तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के निवासी द्वारा कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर के समक्ष अपना लिखित आवेदन दर्ज कराया था की भूमि खसरा क्रमांक 42 रकबा 6.369 हेक्टेयर है, जिसमें जिसमें सन सन 1958-59 से सन 1972-73 तक हमारे पूर्वज दादा बुद्धू सिंह के नाम पर भूमि दर्ज था, जिस पर आज तक भी हमारा कब्जा था, परंतु सन 1975 से सामान्य वर्ग के व्यक्ति रामेश्वर गुप्ता पिता स्व. कोदुलाल गुप्ता निवासी जैतहरी के नाम बिना रजिस्ट्री गलत तरीके से अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया। रामेश्वर गुप्ता के फौत हो जाने के बाद जिसके वारिसदारों का नाम वर्ष 2020-21 में दर्ज हुआ।वर्तमान वर्ष 2025-26 में इन अवैध वारिसदारों के द्वारा उक्त भूमि को किसी राजस्थान निवासी धर्मेंद्र दलाल को विक्रय कर दिया गया। गुप्ता परिवार और धर्मेंद्र दलाल के द्वारा षडयंत्र पूर्वक मिली भगत कर गरीब आदिवासी बाजारू सिंह की भूमि हथिया लिया गया है, उनके द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जा करके कई तालाब को समतलीकरण पाट दिया गया, कई घरों को उनके द्वारा तोड़ दिया गया और भूमि को तार के माध्यम से फिनिशिंग कर अपना बोर पंप सबमर्सिबल लगाकर के सभी प्रकार के सब्जी व अन्य खेती की जा रही है। उसके द्वारा अपने आसामाजिक तत्वों गुंडो को लाकर पीड़ित को प्रकरण वापस लेने के लिए मारपीट दबाव बनाया जाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे आहत बाजारू सिंह ने शासन प्रशासन से जल्द न्याय दिलाए जाने का गुहार लगाई है। प्रार्थी ने बताया है कि उक्त प्रकरण मेरे द्वारा राजस्व नियम के तहत 170 (ख) का आवेदन 3 माह पूर्व राजस्व न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी जिला अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है, जिसमें उक्त संबंधित धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को न्यायालय द्वारा नोटिस जारी की जा चुकी है और पेशी के तारीख लग रहे हैं, जिसमें माननीय एसडीएम से भी निवेदन किया हूं की उक्त प्रकरण की सुनवाई कर जल्द से जल्द मुझे न्याय दिलाया जाए।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अज्ञात वाहन टक्कर से तड़पता रहा घायल शावक, मादा भालू बैठी रही सड़क पर, यातायात हुआ अवरुद्ध
शहडोल
जिले के गोहपारू और जैतपुर वन परिक्षेत्र की सीमा पर स्थित बाड़ी नाले के पास एक मादा भालू ने घायल शावक को बचाने के लिए करीब एक घंटे तक सड़क पर डेरा जमाए रखा, जिससे चुहरी से जैतपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। यह मार्मिक घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है।
जानकारी के अनुसार, मादा भालू अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शावक को उठाकर अपने साथ ले जाने के लिए मादा भालू ने लगातार एक घंटे तक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। अंततः वह अपने दो अन्य शावकों के साथ सड़क पर ही बैठ गई।
स्थानीय लोगों ने भालू को सड़क पर देखकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जैतपुर और गोहपारू वन विभाग की टीम ने मादा भालू और उसके दोनों शावकों को जंगल की ओर भगाया, और घायल शावक को उपचार के लिए गोहपारू ले जाया गया, लेकिन गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। जैतपुर रेंजर बृजलाल प्रजापति ने बताया कि हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला और मादा भालू को सड़क से हटाया। बाद में घायल शावक को उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वन विभाग के अनुसार, यह घटना वाहनों की तेज रफ्तार और जंगल से गुजरते मार्गों पर सुरक्षा उपायों की कमी के कारण हुई है। विभाग ने वाहन चालकों से रात के समय सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
रक्षाबंधन से पहले बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मनाया त्योहार
अनूपपुर
बचपन प्ले स्कूल, अनूपपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के पहले कुछ खास अंदाज़ में मनाया त्योहार मनाया। विद्यालय के छात्रों ने अनूपपुर कोतवाली का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। इस अवसर पर बच्चों ने राखियां बांधीं और मिठाइयाँ भेंट कर पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया। बच्चों ने देश की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका को समझते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
विद्यालय के प्राचार्य अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रप्रेम और समाज के रक्षकों के प्रति आदर की भावना उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को समाज से जोड़ती हैं और उन्हें वास्तविक जीवन के मूल्यों को समझने में मदद करती हैं।
कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन सर सहित सभी पुलिसकर्मियों ने बच्चों के इस प्रेमपूर्ण कार्य को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की मासूमियत और स्नेह से पूरा माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न केवल एक यादगार अनुभव बना बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी समाज में प्रसारित हुआ।
समाचार 04 फ़ोटो 04
दो स्कूटी सवार युवतियों के नीच टक्कर, बीच सड़क बना अखाड़ा, जमकर हुई मारपीट
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कलेक्टर निवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो स्कूटी सवार युवतियों के बीच मामूली टक्कर के बाद जमकर विवाद और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना करीब आधे घंटे तक चली, इस दौरान कई राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे जबकि कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही चला गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल से कोतवाली थाना महज कुछ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया। तब तक दोनों युवतियां सड़क पर एक-दूसरे को खींचती-झिंझोड़ती रहीं। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और मामला सुलझाया। पुलिस के अनुसार, स्कूटी की मामूली टक्कर के चलते विवाद शुरू हुआ था और दोनों वाहनों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था।
इस पूरी घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को चौंका दिया बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। लोगों का कहना है कि जब थाना इतने पास है, तो इतनी देरी से पुलिस का पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना के चलते करीब आधे घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
समाचार 05 फ़ोटो 05
वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर का शिकार करने वाले 7 शिकारियों को किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले के वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) अन्तर्गत मुखबिरों से प्राप्त सूचना अनुसार बीट बल्हौंड़ के बसन्तपुर टोला के 01 खेत में 01 नग जंगली सुअर के मृत होने की खबर अनुसार मानपुर बफर की टीम द्वारा मौका स्थल की जाँच की गई जिसमें पाया गया कि जंगली सुअर को तेज धारदार हथियार से मारा गया है। परिस्थिति अनुसार तुरन्त जाँच हेतु टीम गठित कर मुखबिर सक्रिय किये गये जिसके पश्चात् ग्राम बल्हौंड़ एवं टिकुरीटोला से संदिग्ध आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपीगण क्रमशः भगोले कोल पिता सिज्जू कोल उम्र 40 वर्ष साकिन बल्हौंड़, दरवारीलाल पिता फुदई कोल उम्र 32 वर्ष, श्यामलाल पिता बीरन कोल उम्र 32 वर्ष, दीनू पिता लालू कोल उम्र 30 वर्ष,छोटेलाल पिता श्यामलाल कोल उम्र 32 वर्ष, मिठाईलाल पिता गोविन्द कोल उम्र 50 वर्ष, सुनील पिता सिज्जू कोल उम्र 30 वर्ष उक्त सभी निवासी टिकुरीटोला द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।
उक्त प्रकरण में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 यथा संसोधित 2022 धारा 09, 39, 51 के तहत वन अपराध प्रकरण क्र. 7651/06 पंजीबद्ध कराकर आरोपियों को उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मानपुर के समक्ष पेश किया गया है जहां से सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
युवक पर टाइगर ने किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती, दहशत का माहौल
उमरिया
जिले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर जोन में गुरुवार सुबह एक टाइगर हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई। बाँसा गांव निवासी 28 वर्षीय मुनि राज पिता तेजभान सिंह पर उस समय बाघ ने हमला कर दिया, जब वह गांव के पास स्थित तालाब के किनारे अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त था।
यह हमला सुबह करीब 8 बजे दमना बीट के पीएफ 351 के पास हुआ। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पार्क टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को मानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हमले के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्रवासियों को जंगल के किनारे सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित करती है। लगातार घटते जंगल और बढ़ते मानवीय दखल के कारण इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, जिससे वन्यजीव संरक्षण और ग्रामीण सुरक्षा दोनों के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
हर घर तिरंगा अभियान युवाओं में दिखा उत्साह सेल्फी विथ तिरंगा लेकर की अपील
उमरिया
आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत युवा टीम उमरिया के सदस्यों द्वारा सेल्फी विथ तिरंगा लेकर लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न स्थानों शासकीय अशासकीय गांव-गांव घर-घर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत उमरिया जिले के युवाओं ने भी बड़ी उत्साह नजर आ रही है । उन्होंने सेल्फी विथ तिरंगा लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घर मोहल्ले गांव और हर घर में तिरंगा लहराने की अपील की। युवाओं की टोली भी इस अभियान में अहम भूमिका निभा रही है गांव-गांव घर-घर जाकर घर में तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। तिरंगा अभियान को लेकर जिले के सभी युवाओं में बड़ी उत्साह नजर आ रहा है।
हर घर तिरंगा वालंटियर हिमांशू तिवारी का कहना है कि अनेक अत्याचारों, संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली आज़ादी का ये 79वां वर्ष है। आइए, इस वर्ष अपने स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए हम इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
समाचार 08 फोटो 08
अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी, नगर परिषद ने विद्युत विभाग को दिया कनेक्शन काटने का निर्देश
*NOC को किया अवैध घोषित*
अनूपपुर
नगर परिषद जैतहरी द्वारा वार्ड क्रमांक 01 के अंतर्गत आने वाले एक अवैध निर्माण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। नगर परिषद ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संबंधित भवन के विद्युत कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से विच्छेद किया जाए। यह कार्रवाई उस स्थिति में की जा रही है जब उक्त निर्माण के लिए दी गई अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की वैधता संदिग्ध पाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2013 को अनापत्ति प्रमाण पत्र क्रमांक 822 जारी किया गया था। लेकिन बाद में जांच में यह पाया गया कि उक्त प्रमाण पत्र के खसरा नंबर में ओवर राइटिंग की गई है। इस संदर्भ में तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक पराग दुबे से जब जवाब मांगा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किसी प्रकार की ओवर हैंड राइटिंग नहीं की गई है। जबकि श्री नंदलाल सोनी द्वारा नगर परिषद में जो एनओसी प्रस्तुत की गई है, उसमें ओवर राइटिंग पाई गई।
नगर परिषद ने पूर्व में भी तीन बार क्रमशः दिनांक 26 मई, 12 जून और 26 जून 2025 को अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस जारी किए थे। बावजूद इसके निर्माण कार्य पर कोई प्रभावी रोक नहीं लगाई गई। ऐसे में नगर परिषद ने अब सख्त रुख अपनाते हुए विद्युत विभाग से मांग की है कि जब तक भवन को वैध स्वीकृति प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक खसरा नंबर 547 में दिए गए बिजली कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया जाए।
समाचार 09
पार्षद पति ने बाजार की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर में पार्षद पति एवं पूर्व उपाध्यक्ष के भाई द्वारा द्वारा बाजार स्थित जनकपुर रोड मे लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री आवास के जमीन पर नगर परिषद की मिली भगत से कब्जा कर दुकान एवं शेड निर्माण कर लोहे का गेट लगवा लिया गया है। पूर्व मे एसडीएम तहसीलदार एवं नगर परिषद द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया था एवं उसे आगे निर्माण न करने की समझाइस दी गई थी तथा नगर परिषद को निर्देश दिया गया था कि सड़क के किनारे किनारे शासकीय भूमि पर चार दिवारी का निर्माण करें, परंतु नगर परिषद के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते उक्त पार्षद पति द्वारा पुनः उक्त भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य लिया गया है। नगर परिषद के जिम्मेदारो द्वारा चार दीवारी का निर्माण न कराना शंकास्पद स्थिति को निर्मित करता है। उक्त शासकीय भूमि को निवर्तमान एसडीएम सतीश राय द्वारा आवागमन की असुविधा को देखते हुए टैक्सी स्टैंड हेतु आरक्षित किया गया था। परन्तु नगर परिषद की उदासीनता के चलते स्टैंड का निर्माण नही हो सका। नवागत एसडीएम से नगर की जनता कार्यवाही की माँग करती है कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।
समाचार 10
शासकीय विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, छात्र घायल
उमरिया
जिला मुख्यालय से सटे कोयलारी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय कोयलारी में छत से प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय मासूम छात्र घायल हो गया है। घटना के बाद बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि विद्यालय की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर शिक्षकों ने अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों ऐसे स्कूल भवन हैं, जो 25 से 35 साल पुराने हैं और जर्जर हालत में हैं, फिर भी इन भवनों में रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। जर्जर भवनों को लेकर मीडिया ने भी बराबर शिक्षा विभाग को खबरों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है, पर शिक्षा विभाग की शिथिल और लचर व्यवस्था ने विद्यालय के मेंटेनेंस पर कोई ठोस कदम नही उठाया है जिससे इस तरह की घटना हो रही है।