बृजधाम ट्रेडर्स फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, पतंजलि फूड्स महाकोष ब्रांड के लाखों के नकली तेल जब्त

 बृजधाम ट्रेडर्स फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, पतंजलि फूड्स महाकोष ब्रांड के लाखों के नकली तेल जब्त


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश में कोतवाली पुलिस अनूपपुर के द्वारा पतंजलि के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स की तरफ से अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड ‘महाकोष’ की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की हूबहू नकल कर ‘महादेवम’ नाम से तेल बेच रही अनूपपुर की कंपनी ‘बृजधाम ट्रेडर्स’ पर कानूनी कार्रवाई की गई है। पतंजलि कंपनी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अनूपपुर में संजीव गोयल द्वारा संचालित बृजधाम ट्रेडर्स, "महादेवम" नाम से ऐसा तेल बेच रही है, जो पतंजलि के ब्रांड "महाकोष" की तरह दिखता है और इससे ग्राहकों को भ्रम हो रहा है।

*दिल्ली कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री में छापा*

पतंजलि फूड्स लिमिटेड द्वारा दिल्ली के वाणिज्यिक न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह की नियुक्ति की, जिन्होंने 18 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी से मुलाकात कर टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक पवन प्रजापति,  प्रधान आरक्षक  विनय बैस की मदद से बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में महादेवम ब्रांड के तेल, लेबल और पैकेजिंग मटेरियल को जब्त किया गया। जांच में यह साफ़ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की नकल कर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। अदालत के आदेश के तहत इन सामानों को सील कर दिया गया। जांच दल द्वारा अपनी रिपोर्ट विचाराधीन न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget