भालू ने अधेड़ पर किया हमला, घायल को इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती, वन विभाग ने दी सहायता राशि

भालू ने अधेड़ पर किया हमला, घायल को इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती, वन विभाग ने दी सहायता राशि


अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र एवं तहसील अंतर्गत नगर परिषद डूमरकछार के पौराधार में विगत रात अपने शावक के साथ बांड़ी में लगे भुट्टा खाने आयी एक मादा भालू ने एक वृद्ध पर हमला कर घायल कर दिया, हल्ला होने पर मादा भालू शावक के साथ जंगल की ओर चली गई, भालू के काटने से घायल वृद्ध को बिजुरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया है, जहां उपचार चल रहा है, घटना की सूचना पर वनविभाग कोतमा के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में घायल वृद्ध को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की है।

घटना के संबंध में वार्ड क्रमांक 1 पौराधार तहसील तथा वन परिक्षेत्र कोतमा निवासी आनंदराम यादव पिता बोधीराम यादव 51 वर्ष में बताया कि वह रविवार एवं सोमवार की मध्य रात्रि 2:00 बजे के लगभग अचानक उठकर बांडी की ओर गया, तभी बांड़ी में लगे भुट्टे की फसल से कोई जानवर के भुट्टा की फसल को खाने की आहट मिलने पर हो-हल्ला किया, इस बीच एक भालू उसके पास आकर हमला करते हुए बाएं हाथ में मुंह तथा नाखूनों से हमला कर घायल किया, इस बीच भालू का एक शावक भी साथ था, जो उसके कन्धे मे रखे कंबल को खींचकर नोचता रहा, इस बीच हल्ला करने पर मादा भालू अपने शावक को लेकर घर से कुछ दूर पर स्थित जंगल की ओर चली गई, हमले से घायल वृद्ध को परिजनों के द्वारा बिजुरी अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया, जहां प्रारंभिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रेफर किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा वृद्ध को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायल वृद्ध खतरे से बाहर है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतमा वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण करते हुए अनूपपुर में भर्ती वृद्ध का हाल-चाल पुछने पहुंचे इस दौरान उपवन क्षेत्रपाल कोतमा मानसिंह परस्ते,वनरक्षक बीट मलगा दादूराम कुशवाहा,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने शासन के नियम अनुसार वृद्ध को सहायता राशि प्रदान की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget