समाचार 01 फ़ोटो 01

बृजधाम ट्रेडर्स फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, पतंजलि फूड्स महाकोष ब्रांड के लाखों के नकली तेल जब्त

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश में कोतवाली पुलिस अनूपपुर के द्वारा पतंजलि के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स की तरफ से अधिवक्ता नम्रता जैन और विजय सोनी ने पतंजलि फूड्स लिमिटेड के मशहूर खाद्य तेल ब्रांड ‘महाकोष’ की पैकेजिंग और ब्रांडिंग की हूबहू नकल कर ‘महादेवम’ नाम से तेल बेच रही अनूपपुर की कंपनी ‘बृजधाम ट्रेडर्स’ पर कानूनी कार्रवाई की गई है। पतंजलि कंपनी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अनूपपुर में संजीव गोयल द्वारा संचालित बृजधाम ट्रेडर्स, "महादेवम" नाम से ऐसा तेल बेच रही है, जो पतंजलि के ब्रांड "महाकोष" की तरह दिखता है और इससे ग्राहकों को भ्रम हो रहा है।

*दिल्ली कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री में छापा*

पतंजलि फूड्स लिमिटेड द्वारा दिल्ली के वाणिज्यिक न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया। अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए लोकल कमिश्नर सिमरपाल सिंह की नियुक्ति की, जिन्होंने 18 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी से मुलाकात कर टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक पवन प्रजापति,  प्रधान आरक्षक  विनय बैस की मदद से बृजधाम ट्रेडर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में महादेवम ब्रांड के तेल, लेबल और पैकेजिंग मटेरियल को जब्त किया गया। जांच में यह साफ़ हुआ कि फैक्ट्री में पतंजलि के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की नकल कर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। अदालत के आदेश के तहत इन सामानों को सील कर दिया गया। जांच दल द्वारा अपनी रिपोर्ट विचाराधीन न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

भालू ने अधेड़ पर किया हमला, घायल को इलाज हेतु अस्पताल में कराया भर्ती, वन विभाग ने दी सहायता राशि

अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र एवं तहसील अंतर्गत नगर परिषद डूमरकछार के पौराधार में विगत रात अपने शावक के साथ बांड़ी में लगे भुट्टा खाने आयी एक मादा भालू ने एक वृद्ध पर हमला कर घायल कर दिया, हल्ला होने पर मादा भालू शावक के साथ जंगल की ओर चली गई, भालू के काटने से घायल वृद्ध को बिजुरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया है, जहां उपचार चल रहा है, घटना की सूचना पर वनविभाग कोतमा के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में घायल वृद्ध को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की है।

घटना के संबंध में वार्ड क्रमांक 1 पौराधार तहसील तथा वन परिक्षेत्र कोतमा निवासी आनंदराम यादव पिता बोधीराम यादव 51 वर्ष में बताया कि वह रविवार एवं सोमवार की मध्य रात्रि 2:00 बजे के लगभग अचानक उठकर बांडी की ओर गया, तभी बांड़ी में लगे भुट्टे की फसल से कोई जानवर के भुट्टा की फसल को खाने की आहट मिलने पर हो-हल्ला किया, इस बीच एक भालू उसके पास आकर हमला करते हुए बाएं हाथ में मुंह तथा नाखूनों से हमला कर घायल किया, इस बीच भालू का एक शावक भी साथ था, जो उसके कन्धे मे रखे कंबल को खींचकर नोचता रहा, इस बीच हल्ला करने पर मादा भालू अपने शावक को लेकर घर से कुछ दूर पर स्थित जंगल की ओर चली गई, हमले से घायल वृद्ध को परिजनों के द्वारा बिजुरी अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया, जहां प्रारंभिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रेफर किए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा वृद्ध को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायल वृद्ध खतरे से बाहर है वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतमा वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण करते हुए अनूपपुर में भर्ती वृद्ध का हाल-चाल पुछने पहुंचे इस दौरान उपवन क्षेत्रपाल कोतमा मानसिंह परस्ते,वनरक्षक बीट मलगा दादूराम कुशवाहा,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ने शासन के नियम अनुसार वृद्ध को सहायता राशि प्रदान की।

समाचार 03 फ़ोटो 03

राष्ट्रपति विंग कमांडर दीपक उपाध्याय को उत्कृष्ट सेवा के लिये करेंगी सम्मानित

अनूपपुर

अनूपपुर के लिये आज गौरव का दिन है। दीपक उपाध्याय,  विंग कमांडर एयर फोर्स को आज राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। दीपक की प्रारंभिक शिक्षा अनूपपुर मे हुई है। भारत दूर संचार विभाग मे एजीएम के पद पर कार्यरत अनूपपुर निवासी उमेश नाथ मिश्र और कांसा विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक ब्रजेश नाथ मिश्र के वो भांजे हैं। दीपक उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय माता शोभना उपाध्याय मिश्रा परिवार के साथ अनूपपुर मे रहते थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू बाल निकेतन में कक्षा दूसरी से पांचवी तक पूरी हुई ।

राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु द्वारा उन्हे आज उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अवॉर्ड से  सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि से मिश्र परिवार के साथ समूचा अनूपपुर जिला गौरवान्वित हुआ है। सभी शुभचिंतकों , परिवारजनों के साथ गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं । मिश्रा परिवार ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित होने का अवसार प्रदान किया है। हमें दीपक पर गर्व है । ऐसे ही हमें और देश को सदैव गौरवान्वित होने के बहुत बहुत अवसर प्रदान करें।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का गुड्डू चौहान का किया जाएगा भव्य स्वागत 

अनूपपुर

ज़िला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत दिनांक 21 अगस्त 2025 गुरुवार को किया जायेगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत युवा नेता श्याम कुमार गुड्डू चौहान को अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है वे इंदौर भोपाल एक्सप्रेस से 21 अगस्त को जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंच रहे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि राजीव भवन अनूपपुर में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू चौहान भोपाल से चलकर 11 बजे दिन अनूपपुर पहुंचेंगे जहां रेलवे स्टेशन में उनका गाजे बाजे के साथ स्वागत किया जायेगा, जिसके बाद विशाल रैली के साथ राजीव भवन जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जहां पर जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। रमेश कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं व कांग्रेस के सभी विभागों व प्रकोष्ठों के नेताओं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

प्रकृति व वन्यजीवों के रखवाले व मानवता के सच्चे प्रहरी शशिधर, 70 लावारिस शवों को दी सम्मानजनक विदाई

अनूपपुर

समाज में सेवा के अनेक रूप देखे जाते हैं, लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं और इंसानियत की असली तस्वीर सामने रखते हैं। ऐसा ही प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं समाजसेवी एवं पत्रकार शशिधर अग्रवाल। पिछले दस वर्षों से वे निस्वार्थ भाव से ऐसे मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, जिनके अपने उन्हें छोड़ जाते हैं या जिनकी पहचान तक नहीं हो पाती।

सन 2014-15 से अब तक उन्होंने जिला अस्पताल और अन्य स्थानों पर करीब 60 से 70 अज्ञात और लावारिस शवों को कंधा देकर सम्मानजनक विदाई दी है। जब कोई अपनों की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेता है, तब अग्रवाल पुलिस, अस्पताल कर्मचारियों और समाज के अन्य लोगों के सहयोग से आगे आते हैं और मृतक की आत्मा की शांति के लिए पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार सुनिश्चित करते हैं। उनकी यह संवेदनशील पहल समाज में करुणा और मानवता का जीवंत उदाहरण है।

शशिधर अग्रवाल केवल इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति और जीव-जंतुओं के लिए भी अपनी सेवा भावना रखते हैं। वे वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर जागरूकता फैलाते आ रहे हैं। साथ ही “सर्प पहरी” के रूप में सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगलों में छोड़ना और यदि वे घायल हों तो उनका इलाज कराना उनका सराहनीय कार्य है। मानवता, करुणा और प्रकृति संरक्षण का यह अनूठा संगम शशिधर अग्रवाल को समाज में विशिष्ट स्थान दिलाता है। उनकी निस्वार्थ सेवा आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देती है कि असली पूजा, असली धर्म और असली सेवा वही है जो दूसरों के लिए हो, बिना किसी स्वार्थ के।

समाचार 06 फ़ोटो 06

5 छात्राओं के लापता मामले मे लापरवाह अधीक्षिका निलंबित, महेश्वर जा रही थी छात्राएं 

उमरिया 

जिले के पाली स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पांच छात्राओं के लापता होने से प्रशासन मे हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी बच्चियों को मैहर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। इस गंभीर लापरवाही के चलते छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि छात्राओं ने पहले से ही महेश्वर जाने की योजना बनाई थी। यहां तक कि उन्होंने अपनी कापी मे एक रूट चार्ट तैयार कर रखा था, जिसमे इंदौर और देवास के रास्ते महेश्वर पहुंचने की योजना दर्ज थी। छात्राएं बिना किसी को बताए रात मे ही छात्रावास से निकल पड़ीं। खोजबीन के दौरान एक अहम सुराग तब मिला जब लापता छात्राओं मे से एक ने अपनी सहेली को फोन कर पैसों के खत्म हो जाने की बात बताई। सूचना तुरंत जांच अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम को मैहर भेजा गया और वहां रेलवे स्टेशन से पांचों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

अपर कलेक्टर अभय सिंह ने बताया कि घटना के समय छात्रावास अधीक्षिका अर्चना सिंह स्वयं छात्रावास मे मौजूद नहीं थीं, बल्कि जबलपुर में थीं। इस गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान रखा गया है। यह घटना बालिका छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ेे करती है। अब प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि छात्रावासों मे कड़ी निगरानी, उपस्थिति की नियमित जांच और सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया जाय ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

समाचार 07 फ़ोटो 07

आठ सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन की राह पर, मनरेगा अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

*मांग पूरी होने तक अवकाश पर जाने की चेतावनी*

उमरिया

मनरेगा अभियंता संघ की बहु प्रतीक्षित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय में कलेक्टर को सौंपा गया । ज्ञापन में अभियंता संघ ने उल्लेख किया है की अभियंता संघ पिछले कई वर्षो से अपने जायज हक की मांग करती चली आ रही है , लेकिन शासन -प्रशासन के द्वारा अभियंता संघ की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है , जिससे अभियंता संघ का शोषण लंबे अरसे से हों रहा है ,जिससे अभियंता संघ के कर्मचारी अत्यंत क्षुब्ध हैं , और आंदोलन का रास्ता चुनने के लिए बाध्य हो रहें हैं ।

अभियंता संघ ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों में अनुकंपा नियुक्ति , समय पर वेतन भुगतान , संविदा पारिश्रमिक की गणना नियुक्ति दिनांक की सेवा अवधि से समकक्ष सेवा अवधि वाले नियमित उपयंत्री के वेतन के समतुल्य करने एवं वार्षिक वेतन वृद्धि, मनरेगा के उपयंत्रियो को किसी भी दशा में सीधे सेवा से पृथक करने की बजाय उनका निलंबन की प्रक्रिया सेवा शर्तों में जोड़ी जानी चाहिए , इसके साथ ही जिला या प्रदेश स्तर पर आर ई एस एवं मनरेगा के उपयंत्रियो की संयुक्त वरिष्ठता सूची अनुसार सहायक यंत्री के प्रभार दिये जाने के आदेश जारी किए जायें , वर्तमान में कई जिलों में आर ई एस के कनिष्ठ अभियंता सहायक यंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं,इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगायी जायें ‌इत्यादि मांगों को लेकर मनरेगा अभियंता संघ ने आज से दस दिन के अवकाश पर जाने के लिए अपनी बात रखी है ।

अभियंता संघ की इस जायज मांगों को लेकर प्रदेश भर के अभियंता संघ ने आज ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की राह पकड़ ली है । दुर्भाग्य जनक कहा जाये की आज वेतन भत्तों जैसे बुनियादी और मानवीय मूल्यों के लिए मनरेगा के उपयंत्रियो को विवश होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड रही है । अपेक्षा है की मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अभियंता संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन रत मनरेगा अभियंता संघ कि मांग पर तत्काल निर्णय ले कर प्रदेश को आंदोलन की आग में झोंकने से बचाने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे ‌

समाचार 08

आधा दर्जन से अधिक घरो के चोरो ने ताले टूटे

उमरिया

जिला मुख्यालय अंतर्गत चपहा कालरी क्षेत्र में रात को अज्ञात चोरों ने कहर बरपाया। बदमाशों ने कालरी कर्मियों के कई सरकारी क्वार्टर्स को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और कीमती सामान समेट ले गए।जानकारी के अनुसार, कालरी में पदस्थ राजेन्द्र सिंह के क्वार्टर से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के समय राजेन्द्र सिंह नाइट ड्यूटी पर थे और चोरों ने घर खाली पाकर मौका भुनाया, चोरों ने केवल एक ही मकान को निशाना नहीं बनाया, बल्कि दौलत, रामकली, आशिक और पंडित जी समेत आधा दर्जन से अधिक क्वार्टर्स में सेंध लगाई। परिजन अब घरों की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन हो सके। इस बड़ी चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोगों में जहां दहशत का माहौल है।

समाचार 09

लकड़ी काट रहा युवक पेड़ से गिरा, हुई मौत

समाचार

लकड़ी काट रहा युवक पेड़ से गिरा, हुई मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधाबाजार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ा युवक गिरकर मौत का शिकार हो गया। मृतक नानदाऊ कोल (40) घर से लकड़ी लेने जंगल की ओर गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पूरी रात कोशिशों के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। अगली सुबह परिजन जब घर के पास स्थित प्लांटेशन पहुंचे तो नानदाऊ का शव एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि नानदाऊ पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, तभी जिस डाल पर वह खड़ा था, वह अचानक टूट गई और वह नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को शव के पास एक टूटी हुई सूखी डगाल भी मिली है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव और मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।

समाचार 10

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर

नगर वासियो को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और वजन नियंत्रण की बेहतर सुविधा मिलेगी। अल्फा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने यहां लोगों को वजन घटाने व बढ़ाने, ऊर्जा और फिटनेस बनाए रखने के लिए एक नई हेल्थ सेवा शुरू की है। जिसका शुभारंभ अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी द्वारा किया गया। सेंटर की ओर से बॉडी फैट एनालिसिस व हेल्थ काउंसलिंग बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही ऑनलाइन वर्कआउट सेशन, हेल्दी मील प्लानिंग, बच्चों और बड़ों के लिए पोषण संबंधी सुझाव, स्किन, जॉइंट, ब्रेन, हार्ट और डाइजेस्टिव न्यूट्रिशन पर भी मार्गदर्शन मिलेगा। संस्थान की संचालिका निकहत परवीन ने बताया कि केंद्र पर आने वाले लोगों को उनकी स्वास्थ्य जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत सलाह दी जाएगी। यहां पहले से जुड़ चुके लोगों के शानदार रिजल्ट सामने आए हैं, जिसमें मोटापे से परेशान कई व्यक्तियों ने वजन कम कर स्वस्थ जीवनशैली पाई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget