आधा दर्जन से अधिक घरो के चोरो ने ताले टूटे, लाखों का सामान पार

आधा दर्जन से अधिक घरो के चोरो ने ताले टूटे, लाखों का सामान पार


उमरिया

जिला मुख्यालय अंतर्गत चपहा कालरी क्षेत्र में रात को अज्ञात चोरों ने कहर बरपाया। बदमाशों ने कालरी कर्मियों के कई सरकारी क्वार्टर्स को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और कीमती सामान समेट ले गए।जानकारी के अनुसार, कालरी में पदस्थ राजेन्द्र सिंह के क्वार्टर से नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के समय राजेन्द्र सिंह नाइट ड्यूटी पर थे और चोरों ने घर खाली पाकर मौका भुनाया।

चोरों ने केवल एक ही मकान को निशाना नहीं बनाया, बल्कि दौलत, रामकली, आशिक और पंडित जी समेत आधा दर्जन से अधिक क्वार्टर्स में सेंध लगाई। परिजन अब घरों की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन हो सके। इस बड़ी चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की नाइट गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। घटना की सूचना पीड़ितों द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget