करंट से नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच मे जुटी

करंट से नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच मे जुटी


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत झींक बिजुरी चौकी के ममरा गांव में करंट हादसे में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय माया रजक पति कृष्ण कुमार घर में साफ-सफाई कर रही थी। इस दौरान चल रहे कुलर के ऊपर रखे सामान को उठाते समय उसे करंट का तेज झटका लगा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने तुरंत बिजली का पावर बंद किया, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। झींक बिजुरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा है, इसलिए आगे की जांच एसडीओपी स्तर पर की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget