युवक को सर्प ने ड़सा, नही पहुँची एम्बुलेंस, अस्पताल ने नही मिले डॉक्टर, हुई मौत
शहडोल
जिले के जैतपुर विकासखंड के घोघरी गांव में सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर 108 एंबुलेंस और उपचार न मिलने से युवक की जान गई। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय बबरु बैगा को घर में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल किया, लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में रात करीब 12 बजे पुलिस की डायल-100 ने पहुंचकर युवक को जैतपुर अस्पताल पहुंचाया, तब तक वह बेहोश हो चुका था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, केवल नर्सिंग स्टाफ ने यह कहकर मदद करने से हाथ खड़े कर दिए कि इंजेक्शन डॉक्टर ही लगाएंगे। मजबूर होकर परिजन निजी वाहन से युवक को जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जैतपुर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर परस्ते अक्सर ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।