जन्माष्टमी पर बाँधवधीश मंदिर पर लगा मेला, 12 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सुरक्षा में 350 जवानों थे तैनात

जन्माष्टमी पर बाँधवधीश मंदिर पर लगा मेला, 12 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सुरक्षा में 350 जवानों थे तैनात

*सर्वप्रथम रीवा रियासत के वंषज दिव्यराज सिंह ने पूजा अर्चना की*


उमरिया 

जिले में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ ताला स्थित बाँधवाधीश मंदिर में भव्य आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालू  8 किमी का पैदल सफर तय कर मंदिर तक पहँचे, और पूजा अर्चना की । इस दौरान 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी पर्व पर बाँधवाधीश के दर्शन किये। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में  350 जवानों  को तैनात किया गया था।मेला के दौरान बांधवाधीश मंदिर परिसर में समग्र मेले की व्यवस्था हेतु बांधवगढ़ नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय उपस्थित रहे।

इस बार संभाग एवं जिले के प्रमुख अधिकारियों ने मंदिर तक की दूरी श्रद्धालुओं के साथ पैदल ही तय की तथा पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी दैनिक दिनचर्या में फिजिकल एक्टिविटीज को शामिल करने का संदेश दिया। सर्वप्रथम रीवा रियासत के वंषज दिव्यराज सिंह ने पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, वन मंडलाधिकारी विवेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। मेले के सफल संचालन के लिए एस डी एम मानपुर टी आर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ,डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी की ड्यूटी लगाई गई थी।

मंदिर प्रांगण के लिए प्रभारी अधिकारी बालेन्द्र शर्मा थाना नौरोजाबाद शेष शैय्या चरण गंगा के पास प्रभारी अधिकारी सत्यदेव यादव प्रभारी बिलासपुर, बड़ा तालाब, महाराजा तालाब व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी प्लाटून कमांडर राहुल साहू होमगार्ड कार्यालय, किला गेट के लिए प्रभारी अधिकारी उनि मनीष सिंह थाना चंदिया, कबीर गुफा बैरियर पास स उ नि सोनेलाल ठाकुर थाना चंदिया की ड्यूटी लगाई गई थी तथा उनके सहयोग के लिए अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्पदंश की स्थिति से निपटने के लिए एंटी वेनम की व्यवस्था भी की गई थी।

इसी तरह राष्ट्रीय उद्यान मुख्य प्रवेश द्वार 1 टिकट काउंटर के पहले प्रभारी अधिकारी निरीक्षक ज्योति शुक्ला थाना प्रभारी चंदिया, टिकिट काउंटर व्यवस्था के लिए उनि अमित विश्वकर्मा पुलिस लाइन उमरिया,प्रवेश द्वार राष्ट्रीय उद्यान 2 टिकट काउंटर के बाद प्रभारी अधिकारी निरीक्षक विजय पटले के साथ ही बाजार एवं मेला व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के साथ ही संचार व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी, सूचना संकलन के लिए ड्यूटी लगाई गई थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget