चारागाह के बीच संचालित विद्यालय, बदहाल व्यवस्था, शिक्षा के नाम पर छलावा, नल की टोटियां गायब

चारागाह के बीच संचालित विद्यालय, बदहाल व्यवस्था, शिक्षा के नाम पर छलावा, नल की टोटियां गायब


अनूपपुर

जिले के जनपद जैतहरी, संकुल फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी बैगान टोला में स्थित प्राथमिक वा माध्यमिक स्कूल में असीमित अव्यवस्थाये देखने को मिली, एक ओर शासन हर संंभव प्रयास कर रही है की कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे, देश के हर नौनिहालो को उचित शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य और सुविधा प्राप्त हो, इसी विचार को सफल बनाने की नियत से शासन पानी की तरह धन राशि खर्च कर रही है, परन्तु सरकार की इस सोच पर पानी फेरती ये ठेकेदारी वाली प्रथा जो अपनी कमाई के आगे देश का भविष्य कहे जाने वाले नौनिहालो के हक पर भी डाका मारने से नहीं चूकते, तस्वीर में साफ साफ देख सकते हैँ की किस तरह से ये छोटे छोटे बच्चे स्कूल में बाउंड्रीबाल के आभाव मे झाड़ीयो के बीच खेलने खाने पर विवश हैँ, शौचालय तो है पर भवन निर्माण से अब तक उसका ताला नहीं खुला, पीने के पानी के लिये बोर तो कराये गये, नल भी लगाये गये हैं मगर टोटियां गायब है, अब तक किसी भी बच्चे की इस दिखावे वाली सुविधा से प्यास ना बुझ सकी, स्कूल के चारो तरफ कुड़ा करकट का अम्बार देखने को मिला, अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों ने बताया की जब तक हमारे बच्चे घर नहीं पहुंचते हम राहत की सांस नहीं ले सकते क्यूंकि इस स्कूल प्रांगण में तरह तरह के विसैले जीव जंतु को विचरण आम बात हो चुकी है, आपको बता दे की हमारे मीडिया कर्मी ने स्कूल को चारो ओर से देखा तो पता चला की स्कूल के पीछे खेत नुमा एक बड़ा खड्डा है जिससे स्कूल की ईमारत को कभी भी कोई बड़ा खतरा हो सकता है, अभिभावक गोरे लाल केवट ने बताया की सबसे ज्यादा बरसात के दिनों मे मुसीबत होती होती है, शाला परिसर में बाउंड्री वा मिट्टी फिलिंग ना होने के वजह से घुटनो तक पानी भर जाता है, बच्चों को भीग कर शाला तक पहुंचना पड़ता है, ऐसा नहीं है की इस अव्यवस्था की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रमुख को नहीं है, उन्हे  सारी जानकारी है पर लगता है वो किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैँ, अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस ओर विशेष ध्यान देने की गुहार लगाई है।।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget