नप की मिली भगत से पार्षद पति ने बाजार की बेशकीमती जमीन पर किया कब्जा
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर में पार्षद पति एवं पूर्व उपाध्यक्ष के भाई द्वारा द्वारा बाजार स्थित जनकपुर रोड मे लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री आवास के जमीन पर नगर परिषद की मिली भगत से कब्जा कर दुकान एवं शेड निर्माण कर लोहे का गेट लगवा लिया गया है। पूर्व मे एसडीएम तहसीलदार एवं नगर परिषद द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया था एवं उसे आगे निर्माण न करने की समझाइस दी गई थी तथा नगर परिषद को निर्देश दिया गया था कि सड़क के किनारे किनारे शासकीय भूमि पर चार दिवारी का निर्माण करें, परंतु नगर परिषद के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते उक्त पार्षद पति द्वारा पुनः उक्त भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य लिया गया है। नगर परिषद के जिम्मेदारो द्वारा चार दीवारी का निर्माण न कराना शंकास्पद स्थिति को निर्मित करता है। उक्त शासकीय भूमि को निवर्तमान एसडीएम सतीश राय द्वारा आवागमन की असुविधा को देखते हुए टैक्सी स्टैंड हेतु आरक्षित किया गया था। परन्तु नगर परिषद की उदासीनता के चलते स्टैंड का निर्माण नही हो सका। नवागत एसडीएम से नगर की जनता कार्यवाही की माँग करती है कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।