अज्ञात कारणों से युवक ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के बरटोला गांव में युवक ने अज्ञात कारणों से देर रात घर के अंदर अपने कमरे में फांसी ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के बरटोला निवासी 26 वर्षीय युवक पंकज यादव पिता मोहन यादव जो वाहन चालक का काम करता रहा है, देर रात घर के अपने कमरे के अंदर साड़ी के टुकड़ा से फांसी लगा ली, घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी, मृतक का तीन माह पूर्ण विवाह हुआ था, अपनी पत्नी के साथ कुछ दिन पूर्व मां शारदा के दर्शन करने मैहर जाकर वापस अपने ससुराल में ठहर कर पत्नी को मायका में छोड़ कर देर रात अपने घर पहुंचा था, देर रात पत्नी को फोन कर बात करने बाद अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली, पत्नी द्वारा बरटोला स्थित ससुराल के अन्य रिस्तेदारो को फोन पर जानकारी दिए जाने पर परिजनों द्वारा उसके कमरे को खोल अंदर देखने पर पंकज फांसी में लटका मिला, जिसे नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए परिजनों एवं अन्य लोगों से पूछताछ की युवक के फांसी लगाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, घटना का स्पष्ट कारणों का पता लगाने पुलिस जांच में जुटी हुई है।