पर्यटक के साथ मारपीट करने वालो पर मामला दर्ज, 4 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पर्यटक के साथ मारपीट करने वालो पर मामला दर्ज, 4 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में हुई मारपीट की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 अगस्त 2025 को मनेंद्रगढ़ से आए युवक आदित्य उर्फ राज गुप्ता (आयु 18 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 12, मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़ अपने साथियों अमृत भारती, वर्षा सोनवानी और फारूख खान के साथ अमरकंटक भ्रमण हेतु पहुँचे थे। सभी लोग रियाजुद्दीन चौहान की सफेद रंग की बलेनो कार (क्रमांक CG10 AT 8200) में सवार थे। इसी दौरान वाहन को आगे-पीछे करने की बात को लेकर स्थानीय युवकों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

आरोप है कि आनंद केवट, शत्रुधन उर्फ माधव पनाड़िया, अनुज यादव और तन्नू उर्फ साहिल मांझी (सभी निवासी बांधा जमुनादादर, अमरकंटक) ने कार को रोककर युवकों से अश्लील गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया।

थाने में फरियादी की मौखिक रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 138/2025 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 296, 115(2), 324(4), 351(3) एवं 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। साथ ही संबंधित आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न इस्तगासों (क्र. 20/25, 21/25, 22/25, 23/25 और 403/25 से 406/25 तक) के अंतर्गत भी धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस में कार्यवाही की गई। पूरी घटना में वीडियो वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए थाना अमरकंटक पुलिस ने मामले की त्वरित विवेचना कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget