श्री कल्याण सेवा आश्रम मुक्तिधाम का कर रहा है निर्माण, विधायक ने किया धन्यवाद ज्ञापित
अनूपपुर
माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल पावन नगरी अमरकंटक में श्री कल्याण सेवा आश्रम के हिमाद्रि मुनि के सानिध्य और विशेष प्रयास से नगर के प्रमुख मुक्तिधाम का नव-निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्को ने आश्रम के प्रबंध न्यासी श्री कल्याण दास महाराज एवं महंत श्री हिमाद्रि मुनि महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक मार्को ने कहा कि, “अमरकंटक जैसी पवित्र नगरी में आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस निर्माण से न केवल स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी, बल्कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से यह स्थल क्षेत्र को नई पहचान भी दिलाएगा।
श्री कल्याण सेवा आश्रम द्वारा किए जा रहे निर्माण में नए शेड, सुंदर पार्क, पेयजल के लिए पानी की टंकी, पौधारोपण और मजबूत बाउंड्री वॉल का निर्माण शामिल है। इन प्रयासों से मुक्तिधाम परिसर न केवल अधिक आरामदायक, स्वच्छ और आकर्षक बनता जा रहा है, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए सुबह-शाम टहलने और आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने का उपयुक्त स्थल भी तैयार हो रहा है।
विधायक मार्को ने आगे कहा कि, “कल्याण सेवा आश्रम हमेशा नगर विकास और जनहितैषी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है, जो प्रशंसा के योग्य है। विशेष रूप से नव-निर्माण मुक्तिधाम का भव्य स्वागत द्वार लोगों के आकर्षण का केंद्र है, जिसमें दक्षिण भारतीय कला-कृतियों का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति प्रदान करता है ।