सीवर लाइन की खुदाई से जगह जगह गड्ढे, जनता हो रही है परेशान, ठेकेदार की लापरवाही
शहडोल
शहर के कई इलाकों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन इस काम के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह खोदे गए गड्ढे, जिनमें बरसात का पानी भर गया है, आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को जनता की इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। शहर की सड़कों पर बने ये गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से इनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे कई बार वाहन चालक अचानक गिर जाते हैं।
इस समस्या की सबसे बड़ी वजह जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों की लापरवाही है। सीवर लाइन का काम शुरू तो कर दिया गया, लेकिन सड़कों की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। काम पूरा होने के बाद भी गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया गया है। जनता की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शहर की जनता प्रशासन से यह मांग कर रही है कि सीवर लाइन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सड़कों की मरम्मत तुरंत करवाई जाए। लोग यह भी चाहते हैं कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।