हाइवा व मैजिक की टक्कर, महिला हाथ कटा, अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के निगवानी के गढ़ी चौराहे की है। जहां पथरौड़ी मार्ग से आ रहे एक हाइवा वाहन ने कोतमा तरफ से सवारी लेकर जा रहे मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया। जिससे मैजिक में सवार एक महिला सरिता बसोर निवासी बिलटुकरी का बायां हाथ कट कर अलग हो गया। वही दूसरी महिला पुष्पा यादव निवासी लालपुर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें राहगीर प्रफुल्ल प्रजापति एवं सुदर्शन लोनी निवासी सिलपुर ने अपने निजी वाहन से कोतमा अस्पताल लेकर पहुंचे घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना में 1 पुरुष और दो बच्चों को भी चोट पहुंची है जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया।
जिले के थाना रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का आईसर ट्रैक्टर (बिना नम्बर) चेचिस नंबर- 97611518604 जमुड़ी घाट केवई नदी से अवैध रेत खनन कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ ट्रैक्टर चालक/मालिक अंधेरे एवं झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 02 घन मीटर अवैध रेत भरा हुआ पाया गया। जिसे जब्त कर कब्जे में लिया गया। उक्त कार्य अवैध एवं दण्डनीय पाए जाने पर अपराध क्रमांक 230/25, धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 02 घन मीटर रेत, अनुमानित कीमत 3 हजार आईसर ट्रैक्टर-ट्राली, अनुमानित कीमत 4 लाख कुल जप्ती की कीमत – ₹4,03,000/- को जप्त किया है।