मूंग की फसल बेचने गए किसान से मारपीट व एफआईआर दर्ज, आंदोलन की चेतावनी

मूंग की फसल बेचने गए किसान से मारपीट व एफआईआर दर्ज, आंदोलन की चेतावनी


अनूपपुर

भगवा पार्टी के अनूपपुर कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग एवं प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि नरसिंहपुर,गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के नूर वेयरहाउस में किसान के साथ हुई मारपीट और उसके बाद पीड़ित किसान पर ही एफआईआर दर्ज किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। किसान संगठनों का आरोप है कि मूंग की फसल बेचने पहुंचे किसान सतीश कौरव के साथ वेयरहाउस संचालक पिता-पुत्र ने बेरहमी से मारपीट की। हैरानी की बात यह है कि शासन प्रशासन द्वारा न्याय न करते हुए,इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए किसान पर ही उल्टा एफआईआर दर्ज कर दी गई।

इस मामले को लेकर भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा ) के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव स्वयं पीड़ित किसान से मिलने पहुंचे और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट मांग की कि पीड़ित किसान को न्याय दिलाया जाए और मंदिर भूमि पर बने उक्त वेयरहाउस का सीमांकन कर अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त किया जाए।शिवकुमार भार्गव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करती, तो इसे हिंदू विरोधी रुख माना जाएगा और राजधानी भोपाल में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा,*प्रदेश में बीजेपी सरकार हिंदू वोटों से सत्ता में आई है, लेकिन आज विडंबना यह है कि हिंदू किसानों की सुनवाई तक नहीं हो रही। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ एक किसान का नहीं है, बल्कि प्रदेश के किसानों की गरिमा और मंदिर भूमि की रक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग दोहराई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget