कार से ट्रकों व अन्य वाहनों से करते थे डीजल चोरी, 3 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार से ट्रकों व अन्य वाहनों से करते थे डीजल चोरी, 3 चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*डीजल के डिब्बे, पाईप एवं लोहे की राड जप्त*


उमारिया

उमरिया जिले से लेकर कटनी जिले के आगे तक सड़क किनारे ढाबों या होटलों में खड़े ट्रक सहित अन्य वाहनो से डीजल चोरी करने वाली उमरिया की गैंग को कटनी जिले के माधव नगर थाना के पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा है। डीजल चोरी की गैंग वरना कार में सवार होकर डीजल चोरी करने के लिए खाली डिब्बा और पाइप इत्यादि रखकर रात में निकलते थे।

मिली जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि  हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने डीजल चोरो को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में माधवनगर पुलिस द्वारा आऱोपी रघुवीर कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर थाना चंदिया जिला उमरिया,प्रवेश राज कोल पिता राममनोहर कोल उम्र 21 साल निवासी चाँदपुर उमरिया, संजीत उर्फ शनि कोल पिता देवीदीन कोल उम्र 24 साल निवासी चाँदपुर जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि 08 अगस्त 25 को रात मे अपनी कार मे डिब्बे एवं पाईप रखकर वे अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ना कार मे डीजल चोरी करने के लिये कटनी तरफ आये थे। पीरबाबा बायपास कटनी के पास एक 12 चका ट्रक एवं जेसीबी रोड किनारे अंधेरे मे खडी देखे तो अपनी वर्ना कार को 12 चका ट्रक से सटाकर खडी कर दिया और लोहे की राड से डीजल बाक्स का ताला तोडा तथा पाईप निकालकर गाडी की डिग्गी मे रखे डिब्बो मे लगा दिया, तभी पुलिस की गाड़ी आ जाने से वे लोग वहाँ से अपनी कार मे जबलपुर तरफ भाग रहे थे।

इसी बीच एक ढाबे के सामने पुलिस ने कार को रोक लिया उन्हें पकड़ लिया। आरोपियो द्वारा कुछ दिनो पहले ग्राम मझगवां कोयला प्लांट के सामने एवं दाल मिल के पास लमतरा मे भी इसी कार से डीजल चोरी की थी। आऱोपी के पास से वर्ना कार क्रमांक 20 सीजी 1348, डीजल के डिब्बे, पाईप एवं लोहे की राड जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ जारी है और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में उनि दिनेश करोसिया, उनि राजकुमार झारिया (यातायात), प्रआर अखिलेश दीक्षित, आर आकाश रावत, आर. चालक सत्येन्द्र ठाकुर पुलिस लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget