समाचार 01 फ़ोटो 01

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपी सरपंच, सचिव, पटवारी समेत 6 लोगों को 4-4 साल की जेल व जुर्माना

*शासकीय सुविधाओं का लाभ अर्जित किया, लोंगों को हरिजन एक्ट में फंसाने दी धमकी*

अनूपपुर

आपराधिक षडयंत्र रचकर गोड जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी सरपंच, सचिव एवं हल्का पटवारी एवं अपना फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाले 03 अन्य आरोपियों को 04-04 साल की सश्रम कारावास एवं 2000/-2000/- रू0 जुर्माना की सजा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय माया विश्वलाल द्वारा दी जाकर आरोपियो को जेल भेज दिया गया।  

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि मामला, थाना चचाई क्षेत्रान्तर्गत की है, दिनांक 27 अप्रैल 2014 से दिनांक 16 जुलाई 2019 के मध्य ग्राम बसंतपुर दफाई अमलाई में सरपंच यदुराज पनिका, सचिव जितेन्द्र प्रजापति हल्का पटवारी शैलेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर तथा आपराधिक षडयंत्र रचकर यह जानते हुये कि बसंतपुर काॅलरी की अभियुक्त रमा गिरी तथा उसकी पुत्रियाॅ प्रियंका एवं मधु गोड जाति की नही है षडयंत्र पूर्वक उसकी दोनेा पुत्रियों प्रियंका एंव मधु का गोड जाति होने के संबंध में गा्रम पंचायत से जाति प्रमाण पत्र व सेजरा का प्रतिवेदन कपटपूर्वक एवं बेईमानीपूर्वक इस आशय से तैयार कर छल कारित किया तथा उक्त दस्तावेजो के आधार पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर जिला अनूपपुर से अभियुक्त प्रियंका एवं मधु की गोड जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र जो कि मूल्यवान दस्तावेज है, जारी कराकर कूटरचना कारित की तथा उसका असल के रूप में प्रयोग कर शासकीय सुविधाओं का लाभ अर्जित किया तथा लोंगों को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर पैसों की ब्लैक मेंलिग की।

फरियादी श्रीनिवास तिवारी के लिखित शिकायत के आधार पर थाना चचाई में अपराध क्र0 182/2019 दर्ज किया जा कर विवेचना करते हुये प्रथम दृष्टया अपराध पाये जाने पर अभियोग पत्र/अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शासन की ओर से पैरवी करते हुये लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने न्यायालय के समक्ष कुल 17 साक्षियों की साक्ष्य करायी एवं 107 दस्तावेजों को प्रदर्शित कराया। आरोपियों ने भी अपने पक्ष में 01 साक्षी की साक्ष्य करायी गयी एवं 08 दस्तावेज प्रस्तुत किये। न्यायालय प्रकरण की सुनवाई करते हुए और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस एवं मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष माया विश्वलाल ने आरोपियों को 04-04 साल की सश्रम कारावास एवं 2000/-2000/-रू0 अर्थ दण्ड से दण्डित किया जाकर आरोपियो को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।                                                        

समाचार 02 फ़ोटो 02

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय वृद्धि और तकनीकी सुधार की मांग पर सौपा ज्ञापन

शहडोल

जिले के ब्यौहारी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने कामकाज में आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर ब्यौहारी तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और मांग की कि उनके मानदेय को पोषण ट्रेकर और संपर्क ऐप से न जोड़ा जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पोषण ट्रेकर और मध्यप्रदेश के विशेष संपर्क ऐप में एक जैसी जानकारी दर्ज करनी पड़ती है, जिससे उन्हें दोहरा काम करना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय और संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा शर्मा ने कहा, “हम दोनों ऐप्स में बार-बार एक ही जानकारी डालने को मजबूर हैं। इंटरनेट की धीमी गति के कारण हमें घंटों संघर्ष करना पड़ता है और कई बार वेतन में कटौती भी हो जाती है।” कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में यह समस्या और भी गंभीर है, जहां तेज इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस वजह से गणनाएं और रिपोर्टिंग सही ढंग से नहीं हो पाती।

गौरतलब है कि 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी केंद्र बंद हड़ताल के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने मुद्दे उठाए थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने अन्य समस्याओं के साथ-साथ मानदेय में वृद्धि की मांग भी रखी और मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री से इस पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अवैध शराब पकड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर किया मामला कायम

उमरिया

अनुविभागीय अधिकारी पाली अंबिकेश प्रताप सिंह ने गत दिवस 26 पेटी अवैध मदिरा जप्त करते हुए वाहन को पुलिस के सुपुर्द किया था , इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग पाली द्वारा आवेदन पत्र थाना लाकर पेश किया, आरोपी शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी निवासी पाली थाना पाली  द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 8444 से 26 पेटी में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 175.68 बल्क लीटर तथा 06 पेटी पावर 10000 कंपनी की बियर कुल 72.00 लीटर कुल कीमती करीबन 1,80,000 लाख रूपये तथा बोलेरा वाहन पुरानी इस्तेमाली कीमत लगभग 6 लाख रुपए से परिवहन करने का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 विदित हो कि एसडीएम पाली अम्बिकेश प्रताप सिंह कार्यालय से निवास स्थान की ओर जा रहा थे रास्ते में  स्वागत गेट मलियागुड़ा के पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 8444 जिसमें काली रंग की फिल्म लगी थी । संदेहास्पद होने के कारण बोलेरो को रोका गया एवं वाहन चालक से नाम पूछने पर अपना नाम शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी  बताया।  बोलेरो वाहन को चेक करने पर बोलेरो के अंदर 26 नग कार्टून मिलने पर चालक से उक्त वाहन में लोड शराब के बारे में पूछताछ की गई एवं परिवहन संबधी दस्तावेज मांगे गये। वाहन चालक द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। उक्त बोलेरो में कुल 26 पेटी शराब लोडकर पाली की ओर ले जाना पाया गया। मौके पर उक्त कार्यवाही का मौका पंचनामा तैयार किया गया। बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15ए 8444 एवं आरोपी शिवकुमार तिवारी पिता रोहणी प्रसाद तिवारी का अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कपिला संगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्यवाही  

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में आज नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम क्षेत्र में झुग्गी, झोपड़ियों एवं अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। यह अभियान नगर को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, नायब तहसीलदार श्री कौशलेंद्र शंकर मिश्रा, नगर परिषद एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। टीम ने समन्वय के साथ झुग्गी, झोपड़ियों को हटाते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे नगर की स्वच्छता एवं सौंदर्य बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण से परहेज करें।

समाचार 05 फ़ोटो 05

ग्रीन गणेश अभियान के तहत छात्राओं ने बनाई गोबर व मिट्टी के गणेश पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

उमरिया

ग्रीन गणेश अभियान पर्यावरण नियोजन एवं  समन्वय संगठन  मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया व लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट लाइफ वॉलिंटियर के द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय बिरसिंहपुर पाली में ग्रीन गणेश अभियान एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें युवाओं की टोली की युवा एवं विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से गोबर व शुद्ध मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। विद्यालय की छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साह से हिस्सा लिया और अपने हाथों से गणेश प्रतिमा का निर्माण किया। विद्यायल प्राचार्य रामशरण द्विवेदी  ने बताया कि विद्यार्थियों को ग्रीन गणेश बनाकर पर्यावरण एवं जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जागरूक किया। पर्यावरण को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।

लाइफ वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभियान के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए पर्यावरण प्रदूषण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी व मूर्ति को प्राकृतिक रंगो से सजाने के साथ उनका विसर्जन घर पर ही करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित भी किया गया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का उपयोग न कर इसके स्थान पर मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना करें और उनका विसर्जन भी घर पर ही करें। इससे हमारे जलीय निकाय प्रदूषित नहीं होंगे।पर्यावरणीय जागरूकता के इस कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों ने इसे सराहनीय प्रयास बताया। प्रशिक्षण के समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।

समाचार 06

कन्या विद्यालय बस्ती में बच्चियों को प्रदान किए गणवेश

अनूपपुर

माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर में बच्चियों के पास पहचान पत्र (आईडी) उपलब्ध न होने की स्थिति में शासन द्वारा पोर्टल पर गणवेश राशि का अपडेट नहीं हो पा रहा है। परिणामस्वरूप विद्यालय की कुछ बच्चियाँ गणवेश से वंचित हो रही थीं। ऐसे में संस्था प्रधान अजय कुमार प्रसाद ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपनी ओर से तीन छात्राओं  संतोषी कोल, सृष्टि कोल (कक्षा पहली) एवं लक्ष्मी कोल (कक्षा दूसरी) को गणवेश प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन की इस पहल से बच्चियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने संस्था प्रधान के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों को शिक्षा के प्रति और अधिक उत्साहित करेंगे।शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती, शिक्षिकाएँ सविता प्रजापति, शैल शर्मा एवं एस. स्वाती राव गणेश वितरण के समय उपस्थित रही ।

समाचार 07

क्षत्रिय समाज ने छात्रा को भेंट की साइकिल

अनूपपुर

क्षत्रिय समाज की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए आज केंद्रीय विद्यालय बस स्टैंड कोतमा की छात्रा प्रियंका कोल को दो पहिया साइकिल भेंट की गई। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उनकी दैनिक अध्ययन यात्रा को सरल बनाना है।समाज के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। उपस्थित जनों ने छात्रा प्रियंका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और आगे भी समाजहित में ऐसी गतिविधियाँ जारी रखने का संकल्प लिया।

समाचार 08

केवई नदी घाटों से अवैध रेत खनन धड़ल्ले से जारी, प्रशासन मौन

अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत लाइन दफाई, हनुमान दफाई एवं चांद ग्राउंड घाटों से प्रतिदिन अवैध रेत खनन का खेल खुलेआम जारी है।  प्रतिदिन 5 से 6 मोटरसाइकिलों के जरिए रेत को एक स्थान पर एकत्र किया जाता है, जिसके बाद उसे ट्रैक्टरों में भरकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पूरा गोरखधंधा पुलिस के एक आरक्षक की मिलीभगत से संचालित हो रहा है। शिकायतों के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की शिथिलता के कारण न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि अवैध खनन से नदी की प्राकृतिक संरचना और पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

समाचार 09

होनहार छात्र ग्रुप कैप्टन राकेश यादव को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

अनूपपुर

जिले के कोतमा कॉलरी भालुमाडा के होनहार छात्र ग्रुप कैप्टन राकेश यादव, पिता  श्याम लाल यादव (गेट दफ़ाई) ने अपने अदम्य साहस और वीरता से क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। राकेश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में शिक्षा ग्रहण की। आगे चलकर सेना में अपनी सेवाएँ देते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में असाधारण पराक्रम और वीरता का परिचय दिया। उनके इस साहसिक योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनमानस ने गर्व व्यक्त किया है। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई दी गई तथा यह आशा व्यक्त की गई कि वे आगे भी अपने साहस और पराक्रम से देश, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।

समाचार 10

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर समय पर बैंक बन पहुँचने का लगा आरोप

अनूपपुर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में लापरवाही और कार्यप्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, शाखा प्रबंधक (BM) पर यह आरोप है कि वे नियमित रूप से समय पर बैंक नहीं पहुंचते तथा कई बार बैंक का कार्य अधूरा रह जाता है। सचिन अग्रवाल एवं अन्य ग्राहकों का कहना है कि शाखा प्रबंधक संतोष गुप्ता की अनुपस्थिति में बैंक का कार्य प्रभावित होता है और उपभोक्ताओं को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भी शाखा प्रबंधक को लंबे समय तक अनुपस्थित पाया गया है।

लोगों ने यह भी बताया कि शाखा प्रबंधक के अधीन कार्यरत कर्मचारी उपभोक्ताओं से सहयोग नहीं करते और छोटी-छोटी सेवाओं के लिए भी उन्हें कई दिनों तक परेशान होना पड़ता है। बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवा में इस प्रकार की लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए असुविधाजनक सिद्ध हो रही है। ग्राहकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हुए मांग की है कि शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता के कार्य और आचरण की जांच की जाए तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे आम उपभोक्ताओं को समय पर बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकें। ग्राहकों की स्पष्ट मांग है कि यदि शाखा प्रबंधक अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें तत्काल स्थानांतरित कर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

समाचार 11

आरोपी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित

उमरिया

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने थाना पाली जिला उमरिया के अपराध क्रमांक 424/25 धारा 137 (2) बी एन एस के तहत उदघोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर दस्तयाबी , गिरफ्तारी संभव हो सके उसे पांच हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । ईनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया का अंतिम

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget