ABVP विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आई.जी.एन.टी.यू.) में 14 और 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन ज्ञापन किया गया था। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की प्रमुख समस्याओं जैसे शोध प्रवेश परीक्षा पी.एच.डी में हुए धांधलेबाजी की निष्पक्ष जांच हो। छात्रावास में बढ़ाई गई फीस को जल्द से जल्द कम किया जाए, अमरकंटक जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए वहां के क्षेत्र वासियों को 50% का आरक्षण दिया जाए , बसों का संचालन किया जाए एवं अन्य प्रमुख समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
साथ ही विश्वविद्यालय में आंदोलन के दौरान हुई मारपीट के पश्चात कुछ प्रोफेसर द्वारा भूमिनाथ त्रिपाठी, विकास सिंह, तरुण ठाकुर, संतोष सोनकर जी के माध्यम से भड़काऊ भाषण भी किए गए अतः विद्यार्थी परिषद यह चाहता है कि ऐसे प्रोफेसर के ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए जो कि इस मारपीट की घटना में पूर्ण रूपेण संलग्न है यदि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन रहेगा।