डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी बने जिला रेडक्रस्ट सोसायटी के सचिव
अनूपपुर
समाजसेवी, पीआरटी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन में और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्शल पंचोली के अनुमोदन उपरान्त नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 01 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक रहेगा। जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी विद्यालयों व महाविद्यालयों में रेड क्रास क्लब का गठन करना, पीड़ितों को सहायता प्रदान करना ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना ,आपदा मित्र बनाना इत्यादि कार्य करती है। अनूपपुर जिले में इसके अध्यक्ष कलेक्टर हैं और हर्ष का विषय है कि जब से अनूपपुर जिला का गठन हुआ है तब से रेड क्रॉस सोसाइटी का सचिव समाज सेवियों में से पहली बार नियुक्त किया गया है।
डॉ. तिवारी के सचिव नियुक्त होने पर मनोज द्विवेदी, राज किशोर तिवारी, राजेश पयासी,वीरेंद्र राठौर ,आनंद पाण्डेय हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह अनिल तिवारी, श्री द्विवेदी ब्रजभूषण शुक्ला अरविंद पाठक,महेश दीक्षित,मधुकर चतुर्वेदी सहित सैकड़ों शुभचिंतको ने बधाइयां दी है। |